Image Credit: instagram

by Roopali Sharma | dec 03,  2025

ब्राइड्स & ग्रूम्स का प्री वेडिंग ग्लो, 10 स्टेप्स में परफेक्ट स्किन रूटीन

शादी से 3-6 महीने पहले ही स्किनकेयर शुरू करें ताकि रिज़ल्ट नेचुरली दिखें। अचानक किए रूटीन से स्किन रिएक्ट भी कर सकती है

Image Credit: pinterest

सेट स्किन रूटीन

ओयली, ड्राई या सेंसिटिव हर स्किन के लिए प्रोडक्ट अलग होते हैं। गलत प्रोडक्ट से पिंपल, सूखापन या एलर्जी हो सकती है

Image Credit: pinterest

चूज स्किनटाइप प्रोडक्ट

सुबह गुनगुने पानी में नींबू, नारियल पानी या ग्रीन टी लें इससे अंदरूनी टोक्सिन निकलते हैं और फेस पर ग्लो आता है

Image Credit: pinterest

डिटोक्सीफाइंग मोर्निंग रूटीन

विटामिन C से स्किन ब्राइट होती है, दाग कम होते हैं। हायलूरोनिक ऐसिड से स्किन प्लंप और ग्लोइंग दिखती है

Image Credit: pinterest

एड विटामिन सी  

शादी से 2–3 महीने पहले मंथली फेशियल लें। यह स्किन को डीप क्लीन, ब्राइट और रिफ्रेश करता है

Image Credit: pinterest

मंथली प्रोफेशनल फेशियल

हफ्ते में एक बार स्टीम लेकर ब्लैकहेड हटाएं, और आइस मसाज से पोर टाइट करते रहें। इससे स्किन स्मूद दिखती है

Image Credit: pinterest

होम फेशियल  

सिर्फ चेहरा नहीं बोडी पोलिशिंग, बोडी स्क्रब और मोइस्चराइज़र यूज़ करें। शादी वाले दिन हाथ पैर भी चमकेंगे

Image Credit: pinterest

बोडी स्किनकेयर

ब्राइड्स हेयर स्पा कराएं और ओयलिंग करें। ग्रूम्स दाढ़ी को ट्रिमिंग रूटीन में रखें और बियर्ड ओयल यूज़ करें

Image Credit: pinterest

सेट हेयर एंड दाढ़ी (गूम्स)

प्री वेडिंग में पिंपल्स को छेड़ना दाग बना देता है। स्पोट जेल या बर्फ लगाएं, यह सेफ तरीका है

Image Credit: pinterest

डोंट टच पिंपल्स

कम से कम 7 घंटे की नींद और दिन भर पानी या नारियल पानी पिए यह सबसे सस्ता और सबसे असरदार स्किनकेयर है

Image Credit: pinterest

नींद + हाइड्रेशन = नैचुरल ग्लो

78 लाख का गोल्डन ब्लाउज, लग्जरी, ग्लैमर और स्टाइल का मिसाल
Find out More