Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 07,  2025

फेस्टिव लुक परफेक्ट करने के लिए फॉलो करें प्रियंका के गाला लुक हाइलाइट्स

यहां प्रियंका चोपड़ा के लेटेस्ट न्यूयोर्क गाला इवेंट लुक के बारे में खास 9 बातें बताई गई हैं

Image Credit: pinterest

प्रियंका ने 3 अक्टूबर 2025 को न्यूयोर्क में गाला इवेंट में उनके हस्बैंड निक के साथ हिस्सा लिया

Image Credit: instagram

मैन इवेंट

यह एक स्ट्रैपलेस गाउन था जिसे इंडियन साड़ी के पल्लू की तरह प्लीटेड दुपट्टे के साथ ड्रेप था

Image Credit: pinterest

स्टाइल

गाउन में ब्लू शिमरी सीक्विन एम्बेलिशमेंट्स, फ्लोरल एम्ब्रोयडरी और सिल्वर-ब्लू थ्रेडवर्क था

Image Credit: pinterest

सजावट

प्रियंका के गाला इवेंट लुक के इस गाउन में शीयर ट्यूल लेयरिंग भी थी जो इसे रोयल लुक दे रही थी

Image Credit: pinterest

फैब्रिक

दुपट्टे की ड्रेपिंग साड़ी पल्लू जैसा दिख रहा था, जिससे मोडर्न और ट्रेडिशनल लुक का मिक्सचर था

Image Credit: pinterest

स्टाइलिश दुपट्टा

उन्होंने बुल्गारी के गोल्ड ब्रेसलेट वोच, सैफायर रिंग, डायमंड रिंग और स्टोन के ईयररिंग्स पहने थे

Image Credit: pinterest

ज्वेलरी

इस गाला इवेंटमें उन्होंने बालों का स्लीक बन बनाया गया था, जो उनके लुक को पूरा कर रहा था

Image Credit: pinterest

ब्यूटीफुल हेयरस्टाइल

प्रियंका के गाला इवेंट लुक में इस आउटफिट के साथ बुल्गारी का एक हैंडबैग भी कैरी किया था

Image Credit: pinterest

स्टाइलिश एक्सेसरीज

प्रियंका के गाला लुक के वेस्टर्न गाउन में इंडियन साड़ी फ्यूजन था, जिसने फैंस का ध्यान खींचा

Image Credit: pinterest

एथनिक टच

करवा चौथ की पूजा लुक के लिए परफेक्ट हैं ये 9 टसर सिल्क साडियां
Find out More