Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 22,  2025

प्रियंका चोपड़ा इन कारणों से रही हमेशा ग्लोबल स्टाइल आइकोन 

प्रियंका चोपड़ा जोनास ने मिस वर्ल्ड और बोलीवुड से होलीवुड तक के सफर में अपने स्टाइल और कोन्फिडेंस से ग्लोबल पहचान बनाई, उनके यूनिक और एटीट्यूड भरे लुक्स ने उन्हें फैशन आइकन और ट्रेंडसेटर बना दिया

Image Credit: pinterest

मिस वर्ल्ड 2000 बनने के बाद प्रियंका को इंटरनेशनल प्लेटफोर्म मिला, जिससे उनका स्टाइल दुनियाभर में नोटिस होने लगा

Image Credit: pinterest

मिस वर्ल्ड जीत से ग्लोबल पहचान

मिस वर्ल्ड 2000 बनने के बाद प्रियंका को इंटरनेशनल प्लेटफोर्म मिला, जिससे उनका स्टाइल दुनियाभर में नोटिस होने लगा

Image Credit: pinterest

मिस वर्ल्ड जीत से ग्लोबल पहचान

भारतीय फिल्मों से लेकर होलीवुड प्रोजेक्ट्स तक, हर इंडस्ट्री में उन्होंने अपने फैशन से अलग पहचान बनाई

Image Credit: pinterest

बोलीवुड से होलीवुड तक  सफर

कान्स, मेट गाला और ओस्कर जैसे इवेंट्स में उनके यूनिक और एक्सपेरिमेंटल आउटफिट्स चर्चा का विषय बने

Image Credit: pinterest

रेड कार्पेट पर बोल्ड चोइसेस

साड़ी, लहंगा से लेकर गाउन और सूट तक, उन्होंने इंडियन टच को ग्लोबल फैशन से खूबसूरती से जोड़ा है

Image Credit: pinterest

इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल 

मेट गाला में उनके ड्रामैटिक और थीमबेस्ड आउटफिट्स ने उन्हें फैशन आइकन की लिस्ट में शामिल किया

Image Credit: pinterest

मेट गाला में यादगार लुक्स

वर्साचे, राल्फ लोरेन और डिओर जैसे बड़े डिजाइनर्स के साथ काम कर उन्होंने ग्लोबल फैशन में स्ट्रोन्ग जगह बनाई

Image Credit: pinterest

 डिजाइनर्स के साथ काम

प्रियंका का आत्मविश्वास उनके हर लुक को खास बनाता है, जिससे सिंपल आउटफिट भी स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है

Image Credit: pinterest

कोन्फिडेंस और एटीट्यूड

वोग, एले और हार्पर्स बाज़ार जैसी इंटरनेशनल मैगज़ीन के कवर पर आना उनकी फैशन पावर को दिखाता है

Image Credit: pinterest

मैगज़ीन कवर और फैशन शूट्स

चाहे कैजुअल हो या फोर्मल, उनका स्टाइल हमेशा स्ट्रोन्ग, एलिगेंट और ट्रेंडसेटर रहा है

Image Credit: pinterest

पर्सनल स्टाइल की अलग पहचान

एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटी होने के कारण उनका हर लुक दुनियाभर में ट्रेंड सेट करता है, जिससे वे ग्लोबल फैशन आइकन बनीं

Image Credit: pinterest

ग्लोबल स्टार स्टेटस का असर

पन्ना पहनने के फायदे और नियम जिससे मिलेंगी आपको सफलता
Find out More