Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 15,  2025

इन 10 कारणों से फेस्टिवल सीजन में चलता है रेड कलर का ट्रेंड

त्योहारों के मौसम में लाल रंग को सबसे स्पेशल और आइकोनिक रंग मानने के कारणों को जानते हैं:

Image Credit: pinterest

भारतीय संस्कृति में, लाल को अत्यंत शुभ माना जाता है. यह लोगों के बीच प्रेम को बढ़ाता है.

Image Credit: pinterest

प्यार और जुनून का रंग

ट्रेडिशनल त्योहारों के लिए, लाल रंग की साड़ी हमेशा ग्रेट चोइस होती है.

Image Credit: pinterest

क्लासिक रेड साड़ी

लाल रंग का अनारकली सूट एक मोडर्न और ट्रेडिशनल ब्लेंड है.

Image Credit: pinterest

रेड अनारकली सूट

कुछ अलग दिखने के लिए लाल रंग के कपड़ों में इंडो-वेस्टर्न स्टाइल अपनाएं.

Image Credit: pinterest

इंडो-वेस्टर्न लुक

लाल और मैटेलिक का कोम्बिनेशन हमेशा शानदार लगता है.

Image Credit: pinterest

मैटेलिक एक्सेसरीज़ के साथ रेड

एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स को मिलाकर मोनोक्रोम लुक तैयार करें.

Image Credit: pinterest

मोनोक्रोमैटिक लुक

अगर आपके पास लाल कपड़े नहीं हैं, तो एक लाल दुपट्टा आपके पूरे लुक को बदल सकता है.

Image Credit: pinterest

लाल दुपट्टे से बदलाव

लाल वेलवेट का फैब्रिक त्योहारों में एक रोयल और शानदार एहसास देता है.

Image Credit: pinterest

रेड वेलवेट

त्योहारों पर लाल रंग का उपयोग घर में समृद्धि लाने के लिए किया जाता है.

Image Credit: pinterest

समृद्धि और सौभाग्य

दिवाली और वेडिंग सीजन के लिए तब्बू के लुक से लें फेस्टिव स्टाइल इंस्पिरेशन
Find out More