Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 14,  2025

दिवाली और वेडिंग सीजन के लिए तब्बू के लुक से लें फेस्टिव स्टाइल इंस्पिरेशन

यहां तब्बू के लेटेस्ट लैक्मे फैशन वीक 2025 रैंप वोक लुक के बारे में खास 9 बातें बताई गई हैं

Image Credit: instagram

तब्बू ने Itrh ब्रांड के ‘नूर’ नामक कलेक्शन के लिए शो-स्टोपर के तौर पर रैंप वोक किया था

Image Credit: pinterest

डिज़ाइनर और कलेक्शन

तब्बू ने गहरे हरे रंग की एक शानदार अनारकली ड्रेस पहनी थी, जो ट्रेडिशनल लुक दे रही थी

Image Credit: google

ड्रेस कलर

ड्रेस पर बहुत इंट्रीक्रेट गोल्ड जरदोजी और जरी की एम्ब्रोइडरी की गई, जो रोयल लुक दे रही थी

Image Credit: pinterest

एम्ब्रोइडरी और डिटेल्स

अनारकली के नीचे मैचिंग कलीदार घाघरा पहना था, जिसमें हल्के और गहरे हरे रंग का मेल था

Image Credit: pinterest

घाघरा

लुक को और रोयल बनाने के लिए घाघरे की हर कली पर गोल्ड स्टार से डिटेलिंग की गई थी

Image Credit: pinterest

घाघरे डिटेलिंग

तब्बू ने इस इवेंट में अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए अनारकली ड्रेस के साथ दो दुपट्टे पहने थे

Image Credit: pinterest

दो दुपट्टे

तब्बू ने इस इवेंट में अपने बालों को मिडिल पार्टीशन में बांधकर एक स्लीक बन बनाया था

Image Credit: pinterest

हेयरस्टाइल

बन के ऊपर एक गजरा लगाया गया था, जिसने उनके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा दिए

Image Credit: pinterest

एक्सेसरीज़

तब्बू का ये लुक एक ट्रेडिशनल , लेकिन मोडर्न लुक था, जो एक दुल्हन जैसा वाइब दे रहा था

Image Credit: instagram

ओवरओल लुक

घर के मंदिर में इन 5 चीजों को रखने से बढ़ती है घर की नेगेटिविटी
Find out More