Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 17,  2025

रेखा का शाही बसेरा जो है एक अनटोल्ड सीक्रेट

रेखा का बांद्रा में 100 करोड़ का बंगला ‘बसेरा’ मुंबई का एक शाही घर है जो सीक्रेट बना हुआ है आइये जानते है इसकी अनकही बातें:

Image Credit: google

बंगले का सबसे मैन अट्रैक्शन समुद्र के सामने की ओर का शानदार नज़ारा है.

Image Credit: google

समुद्र के सामने नज़ारा

बंगले के चारों ओर और अंदर भी बहुत हरा-भरा है और पौधे लगे हुए हैं, जिससे यह सुकून देते है.

Image Credit: google

ग्रीनरी और नेचर

बंगले के अंदर वेलवेट के लग्जरी काउच, रोयल कारपेट और रोयल स्टाइल का फर्नीचर है.

Image Credit: google

रीगल और रोयल इंटीरियर

बंगले का इंटीरियर फिल्म ‘उमराव जान’ के सेट जैसा रोयल और ट्रैश्नल है, जिसमें एंटीक चीजों का यूज किया गया है.

Image Credit: google

उमराव जान जैसी फीलिंग

बंगले के मैन गेट के ऊपर एक खूबसूरत शिव-शक्ति मास्टरपीस लगा है, जो इसे रोयल लुक देता है.

Image Credit: google

शिव-शक्ति आर्किटेक्चर

बंगले की कुछ दीवारें सफेद रंग की हैं और खिड़कियां, घर में लाइट और फ्रेशनेस लाती हैं.

Image Credit: google

सफेद दीवारें और खिड़कियां

घर की दीवारों पर पैटर्न वाले वोलपेपर लगे हैं और लाइटिंग भी खास रखी गई है.

Image Credit: google

पैटर्न वाले वोलपेपर और लाइटिंग

बंगले में एंट्री केवल बहुत ही करीबी लोगों को ही मिलता है, जो आम लोगों के लिए रहस्य है.

Image Credit: google

एंट्री सीक्रेट और करीबी लोग

यह बंगला सिर्फ प्रोपर्टी नहीं, बल्कि रेखा के पर्सनल चोइस और उनकी लाइफ की स्टोरी का लिविंग म्यूजियम है.

Image Credit: google

पर्सनल टच और अनटोल्ड स्टोरी

ऐश्वर्या ने सलमान से इस वजह से नहीं की शादी
Find out More