Image Credit: google

इन 10 स्टाइलिश लाइटवेट साड़ी की, रुबीना भी दीवानी

by Roopali Sharma | SEP 42025

यहां ओफिस के लिए हल्की साड़ियों के 8 डिज़ाइन बता रहे हैं, जो रुबीना दिलैक जैसी स्टाइलिश अभिनेत्री को भी बहुत पसंद है.

Image Credit: google

इन फैब्रिक से बनी साड़ियां हल्की होती हैं जो ओफिस के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

Image Credit: google

ओर्गेंजा साड़ी

शिफोन फैब्रिक की साड़ी ओफिस के लिए कंफर्टेबल और वर्क-फ्रेंडली होती है.

Image Credit: google

शिफोन फैब्रिक

लाइटनेस और मोडर्निटी के लिए पाउडर पिंक, मिंट ग्रीन या पीच जैसे पेस्टल रंग चुनें

Image Credit: google

पेस्टल रंग और सोलिड कलर

साड़ी को और भी ज्यादा ओफिस-फ्रेंडली बनाने के लिए सिंपल और थिन बोर्डर सेलेक्ट करें

Image Credit: google

सिंपल और थिन बोर्डर

साड़ी पर छोटे फ्लोरल प्रिंट्स, ज्योमेट्रिक पैटर्न या स्ट्राइप्स अच्छे लगते हैं और क्लासी लुक देते हैं.

Image Credit: google

मिनिमल प्रिंट साड़ी

यह फैब्रिक लाइट और कम्फर्टेबल होता है, जो इसे ओफिस वियर के लिए परफेक्ट बनाता है।

Image Credit: google

कोटन-सिल्क

इस साड़ी को आप अपनी सुविधा से फ्री-स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं.

Image Credit: google

प्री-ड्रेप साड़ी

साड़ी यदि प्लेन है, तो उस पर प्रिंटेड या एम्ब्रोस्ड ब्लाउज पहनें

Image Credit: google

सादे रंग में प्रिंटेड ब्लाउज

मैरून या गहरा नीला जैसे रंगों में रेशमी साड़ी एलिगेंट लुक देती है.

Image Credit: google

डार्क रंग और रेशमी कपड़ा

स्लिम दिखने के लिए शेपवियर नहीं, ये स्टाइल ट्राई करें
Find out More