Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 11,  2025

नमक से चलेगा भारत, भविष्य की नई रफ़्तार 

नीदरलैंड, स्विट्ज़रलैंड और सऊदी अरब के रिसर्चर सॉल्ट , सॉल्ट‑वॉटर बैटरी डेवलप करने पर काम कर रहे हैं

Image Credit: pinterest

रिसर्च और देशों का योगदान

कुछ संस्थानों ने फ्लो बैटरी डिज़ाइन तैयार किया है, जिसमें इलेक्ट्रोलाइट को कंटीन्यूसली सर्कुलेट करके बैटरी की लाइफ बढ़ाई जाती है

Image Credit: pinterest

यूज्ड टेक्नीक

कुछ एडवांस डिजाइंस में मोल्टन या सोलिड इलेक्ट्रोलाइट का यूज़ होता है, जो एनवायरनमेंट फ्रेंडली है

Image Credit: pinterest

मोल्टन साल्ट सोलिड इलेक्ट्रोलाइट

रिसर्च में पाया गया है कि इन बैटरियों का लाइफ ट्रेडिशनल लीथियम आयन  बैटरी से अधिक है

Image Credit: pinterest

लौंग लाइफ

सिर्फ पानी और नमक की जरूरत होने से इनकी लागत बहुत कम है और एनवायरनमेंट को नुकसान भी नहीं है

Image Credit: pinterest

 सस्ता और किफायती

इनमें हार्मफुल केमिकल्स  नहीं होती, जिससे पोल्यूशन और इलेक्ट्रोनिक कचरे की प्रोब्लम कम होती है

Image Credit: pinterest

एनवायरनमेंट फ्रेंडली

साल्ट बैटरी में आग या विस्फोट का खतरा बहुत कम होता है क्योंकि इसमें कोई फायर केमिकल नहीं होते है

Image Credit: pinterest

सेफ एंड फायर फ्री

सस्ते सेफ होने से इसे सोलर एंड विंड एनर्जी के स्टोरेज, ग्रिड बैकअप और रिमोट पोवर सप्लाई में भी यूज़ किया जा सकता है

Image Credit: pinterest

ग्रिड एंड रिन्यूएबल एनर्जी

वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले वर्षों में सॉल्ट बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों, स्मार्ट डिवाइस दुनिया बदल सकती है

Image Credit: pinterest

 फ्यूचर टेक्नोलोजी

जन्मदिन की खुशियों को रोशनी और रंगों से सजाने का खूबसूरत तरीका
Find out More