Image Credit: Canva

Sara Tendulkar के पिंक साड़ी लुक ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

by Roopali Sharma | mar 22,  2025

  Sara Tendulkar किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. उनकी खूबसूरत और फैशन कमाल का है. सारा अक्सर अपने नए लुक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं

Image Credit: Canva

सारा इस वक्त जयपुर में वेडिंग फंक्शन अटेंड कर रही हैं, जहां से उन्होंने अपना नया पिंक साड़ी लुक फैंस को दिखाया है, जिसे खूब पसंद किया जा  रहा है

Image Credit: Canva

सारा ने पिंक कलर की पोल्का डॉट की साड़ी पहनी है, जिसके बॉर्डर में हैवी वर्क है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और मैचिंग पोटली बैग कैरी किया है

Image Credit: Canva

सारा ने प्राकृतिक लुक के लिए अपने हेयरस्टाइल को सिंपल रखा, और उनकी चमचमाती गोल्ड हील्स को पहना 

Image Credit: Canva

सारा ने इसके साथ अपना एक और लुक शेयर किया है. इसमें सारा शिमरी ग्रे कलर का फ्लेपर और उसके साथ मैचिंग कुर्ती पहने नजर आ रही हैं

Image Credit: Canva

इस आउटफिट के साथ सारा ने बालों में पोनी टेल हेयर स्टाइल बनाया है. वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने ब्राउन टोन का मेकअप किया है 

Image Credit: Canva

अपने दोनों लुक्स को सटल मेकअप के साथ स्टाइल कर ग्लॉसी टच दिया.   जो उनके अंदाज को कातिलाना बना  रहा था

Image Credit: Canva

अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट आउटफिट ढूंढ़ रही हैं तो सारा के ये आउटफिट भी कमाल  के हैं

Image Credit: Canva

IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
Find out More