IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

by Roopali Sharma | mar 22,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

IPL 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 22 मार्च से 18वें सीजन का आगाज होगा. इस बार कई टीमें बदली-बदली नजर आने वाली हैं

Image Credit: Canva

IPL के इतिहास में 10 ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपनी फील्डिंग से ना सिर्फ सबका दिल जीता बल्कि सबसे ज्यादा कैच पकड़ने की लिस्ट में जगह  बनाई

Image Credit: Canva

सबसे ज्यादा कैच लेने की लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा है. नंबर एक पर सबके चहेते विराट कोहली हैं, जिनके नाम अब तक 114  कैच हैं

Virat Kohli

Image Credit: Canva

चेन्नई और गुजरात लायंस के लिए खेलने वाले सुरेश रैना ने 205 मैचों में 109 कैच  लिए हैं

Suresh Raina

Image Credit: Canva

2010 से 2022 तक IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस दिग्गज ने अपने करियर के 189 मैचों में 103 कैच लपके हैं

Kieron Pollard

Image Credit: Canva

IPL में 4 टीमों के लिए खेल चुके रवींद्र जडेजा ने 240 मैचों में 103 कैच लिए हैं. वो IPL 2025 में CSK का  हिस्सा हैं

Ravindra Jadeja

Image Credit: Canva

मुंबई इंडियंस के लिए अपनी कप्तानी में 5 खिताब दिलाने वाले रोहित ने 257 मैचों में 101 कैच लिए हैं. इस बार वो बतौर कप्तान नजर आएंगे

Rohit Sharma

Image Credit: Canva

बाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने 2008 से 2024 तक 222 मैचों में 99 कैच लिए. वो IPL 2025 में नजर नहीं आएंगे

Shikhar Dhawan

Image Credit: Canva

IPL में 2008 से 2021 तक RCB के लिए खेलने वाले इस दिग्गज ने 184 मैचों में 90 कैच लिए थे

AB de Villiers

Image Credit: Canva

 इस बल्लेबाज ने 2009 से 2024 तक 184 मैच खेले, जिसमें 86 कैच लिए. IPL 2025 में यह खिलाड़ी नजर नहीं आएगा

David Warner

Image Credit: Canva

IPL में 7 अलग-अलग टीमों से खेल चुका यह क्रिकेटर 171 मैच खेल चुका है, जिसमें उन्होंने 83 कैच लपके हैं

Manish Pandey

इन गलतियों की वजह से पैसे के साथ इज्जत भी गंवा देता है इंसान
Find out More