Image Credit: Canva

इन गलतियों की वजह से पैसे के साथ इज्जत भी गंवा देता है इंसान

by Roopali Sharma | mar 21,  2025

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताया है जो व्यक्ति से धन और सम्मान दोनों छीन लेती हैं

Image Credit: Canva

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि ऐसे लोगों की जेब में कभी पैसा नहीं रहता है. अपने लोगों में भी इज्जत नहीं मिलती है

Image Credit: Canva

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन गलतियों को करने वाला कभी खुशहाल नहीं रहता है. जीवन में सुख-शांति का वास नहीं होता है

Image Credit: Canva

चाणक्य के अनुसार, इंसान को बिना किसी कारण के किसी से पैसा उधार नहीं लेना चाहिए. इस पैसे को वह खर्च करके कर्जदार बन जाता है

Image Credit: Canva

आचार्य चाणक्य के अनुसार, कभी भी व्यक्ति को बड़े-बुजुर्गों का अनादर नहीं करना चाहिए. हमेशा सम्मान करना  चाहिए

Image Credit: Canva

जो व्यक्ति बड़े-बुजुर्गों का अनादर करता है, उससे देवी-देवता भी नाराज होते हैं. वह जीवन में अलग-अलग संकटों से घिरा रहता है

Image Credit: Canva

आचार्य चाणक्य के अनुसार, आदमी के अंदर कभी धन का घमंड नहीं होना चाहिए. धन का अहंकार लंबे समय तक नहीं रहता है

Image Credit: Canva

अगर किसी व्यक्ति में धन की घमंड होता है तो वह ज्यादा समय तक धनवान नहीं रह पाता है. हमेशा कोई न कोई परेशानी बनी रहती है

Image Credit: Canva

आचार्य चाणक्य कहते हैं इन गलतियों की वजह से इंसान पूरी जिंदगी भटकता रहता है. न तो उसे सम्मान मिल पाता और न ही दौलत

Image Credit: Canva

ये आदतें आपके दिमाग को कर रही हैं समय से पहले ही बूढ़ा!
Find out More