Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 11,  2025

आईलाइनर लगाना पसंद है तो पहले जानिए इसके 10 साइड इफेक्ट्स

गलत तरीके से लगाने या डैली यूज़ करने से बैक्टीरिया एंड वायरस आईज में जा सकते हैं और इंफेक्शन हो सकता है

Image Credit: pinterest

इंफेक्शन रिस्क

लगातार यूज़ से आँखों में ड्राइनेस एंड वोटरलाइन को नुकसान हो सकता है जो आपकी आईज के लिए हार्मफुल है

Image Credit: pinterest

आई ड्राइनेस 

अगर लाइनर को ठीक से रिमूव किया तो यह आईज के नीचे जमा होकर डार्क सर्कल्स और स्वेलिंग ला सकता है

Image Credit: pinterest

डार्क सर्कल्स

कुछ लोगों को आईलाइनर में प्रजेंट केमिकल्स से एलर्जी हो सकती है, जिससे स्वेलिंग और रेडनेस हो सकती है

Image Credit: pinterest

एलर्जी

अगर रात भर आईलाइनर लगा रहता है और ठीक से क्लीन नहीं होता है, तो ये कोर्निया को नुकसान पहुंचा सकता है

Image Credit: pinterest

कोर्निया को नुकसान

कुछ पिगमेंट वाले आईलाइनर रिमूवर का डेली यूज लौंग टाइम तक करने से पलकों की नेचुरल स्किन का कलर डार्क हो सकता है

Image Credit: pinterest

आईलैश कलर चेंज 

आँखों पर डेली मेकअप का बर्डन और उसका रिमूवल प्रोसेस आईज को टायर्ड कर देती है, जिससे आईज में हेवीनेस फील हो सकती है

Image Credit: pinterest

आईज टायर्डनेस

लाइनर के ब्रश या एप्लीकेटर को टच से उसने बैक्टीरिया की प्रोबेबिलिटी बढ़ जाती है, जिससे उसे जल्दी चेंज करना पड़ता है

Image Credit: pinterest

प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ

आईलाइनर के पार्टिकल इजीली कोन्टैक्ट लेंस पर स्टीक हो सकते है  जिससे इरीटेशन और लेंस डैमेज होने की प्रोबलम हो सकती है।

Image Credit: pinterest

कोन्टैक्ट लेंस वालों के लिए प्रोबलम

डेली यूज से आईज में  इरीटेशन एंड इचिंग  हो सकती है, स्पेशियली अगर केमिकल्स स्ट्रांग हो

Image Credit: pinterest

आईज इरीटेशन एंड इचिंग

हॉलीवुड की याद दिला रहा है तमन्ना भाटिया का ये वाइट हार्ट लुक
Find out More