Image Credit: google 

by Roopali Sharma | sep 24,  2025

गरबा नाइट में सिल्वर ज्वेलरी से ऐसे करें स्टाइल

नवरात्रि में अपने ट्रेडिशनल लुक के लिए आप घाघरा चोली के साथ सिल्वर ज्वेलरी पहन सकते है, जिसके कुछ डिज़ाइन बता रहे है:

Image Credit: google

यह गरबा नाइट्स के लिए एकदम सही हैं, जब आप घूमती हैं, तो आपको अलग दिखाते हैं.

Image Credit: google

मिरर वर्क चोकर और झुमके

मल्टी-स्ट्रैंड बीडेड नेकलेस आपके लुक में फेस्टिवनेस जोड़ते हैं.

Image Credit: google

रत्नों वाले झुमके और हार

अलग डिज़ाइन की ओक्सीडाइज्ड चूड़ियों से आप एक कंटेम्परेरी लुक पा सकती हैं.

Image Credit: google

ओक्सीडाइज्ड स्टैकेबल चूड़ियां

आरामदायक और ब्रास मटेरियल की यह नथनी आपको ट्रेडिशनल दिखने में मदद करती है.

Image Credit: google

नथनी

भक्ति के दिनों के लिए यह पेंडेंट परफेक्ट हैं, जो आपको ट्रेडिशनल लुक देते हैं.

Image Credit: google

मंदिर स्टाइल के पेंडेंट

गरबा में लहंगा-चोली के साथ कमरबंद पहनना कमर की सुंदरता को बढ़ाता है.

Image Credit: google

कमरबंद

रंगीन पत्थरों वाले कफ्स लुक को मोडर्न बनाता है.

Image Credit: google

स्टेटमेंट कफ्स

डिफरेंट कलर वाले ये नेकलेस लुक में फेस्टिवनेस लाते हैं और गरबा के लिए परफेक्ट हैं.

Image Credit: google

मल्टी-स्ट्रैंड बीडेड नेकलेस

चांदी की नक्काशीदार पायलें गरबा डांस में आपके लुक में ट्रेडिशनल टच जोड़ती हैं

Image Credit: google

नक्काशीदार पायल

ऑनलाइन शॉपिंग के झांसे से बचाएं ये 5 तरीके
Find out More