Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 09,  2025

ब्लाउज स्लीव्स को करे ऐसे डिजाइन की हर साड़ी दे फैशनेबल लुक  

पफ स्लीव ब्लाउज को क्यूट और वोल्यूम लुक देता है।यह साड़ी में ट्रेंडी और यंग टच जोड़ता है

Image Credit: pinterest

पफ स्लीव स्टाइल

नेट वाली स्लीव बहुत सोफ्ट और ग्लैम लगती है।पार्टी, रिसेप्शन और नाइट फंक्शन में परफेक्ट रहती है

Image Credit: pinterest

 नेट स्लीव एलीगेंस

कटवर्क से स्लीव में बारीक पैटर्न बनते हैं।यह ब्लाउज को रोयल और कस्टम लुक देता है

Image Credit: pinterest

कटवर्क स्लीव डिजाइन

फ्रिल वाली स्लीव लुक को प्लेफुल और मोडर्न बनाती है।लाइटवेट जोर्जेट और ओर्गेंजा साड़ी पर बहुत सूट करती है

Image Credit: pinterest

 फ्रिल स्लीव चार्म

फुल लेंथ स्लीव बेहद ग्रेसफुल दिखती है।सर्दियों और हेवी पार्टी साड़ी दोनों में क्लासी रहती है

Image Credit: pinterest

फुल स्लीव रोयल टच

बेल शेप स्लीव चलने पर फ्लो देती है।इंडो वेस्टर्न साड़ी और सिल्क साड़ी पर शानदार लगती है

Image Credit: pinterest

 बेल स्लीव फ्लो

शीयर फैब्रिक वाली स्लीव मिनिमल और सोफ्ट ग्लैम देती है।यह स्किन टोन और एथनिक दोनों लुक बढ़ाती है

Image Credit: pinterest

शीयर स्लीव स्टाइल

स्लीव पर मोती या बीड वर्क एलिगेंट स्पार्कल देता है।शादी और रिसेप्शन के लिए परफेक्ट ओप्शन है

Image Credit: pinterest

बीडेड स्लीव ग्लैम

रफल वाली स्लीव शोल्डर को वोल्यूम देती है।साड़ी को तुरंत फेस्टिव और स्टाइलिश बनाती है

Image Credit: pinterest

रफल स्लीव ब्यूटी

कफ एंडिंग स्लीव नीट और स्ट्रक्चर्ड लुक देती है।सिंपल साड़ी को भी मोडर्न टच देता है

Image Credit: pinterest

कफ स्लीव फिनिश

चेहरे को हसीन बनाने के लिए इन 5 टिप्स से चुनें सही ब्लश
Find out More