Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 05,  2025

घर की सफाई और ऑर्गनाइजेशन के लिए 10 स्मार्ट डेली हैबिट्स

इन आसान क्लीनिंग हैबिट्स से घर साफ, व्यवस्थित और पॉजिटिव रहता है।रोज़ थोड़ा समय देने से लाइफस्टाइल में अच्छा और लंबे समय का बदलाव आता है

Image Credit: pinterest

हर दिन कम से कम 10–15 मिनट फालतू और बेकार सामान हटाने की हैबिट बनाए। इससे घर में और जगह खुली खुली लगती है

Image Credit: pinterest

डेली क्लटर रिमूवल

हफ्ते में एक दिन पूरे घर की अच्छे से सफाई के लिए फिक्स करें। इस हैबिट से डर्ट, गंदगी और बैक्टीरिया जमा नहीं होते और घर ज्यादा हेल्दी रहता है

Image Credit: pinterest

 वीकली डीप क्लीन रूटीन

जो कपड़े, बर्तन या सामान लौंग टाइम से यूज़ में नहीं हैं उन्हें दान कर दें। इससे  स्टोरेज खाली होने के साथ दूसरों की मदद भी हो जाती है

Image Credit: pinterest

यूजलेस आइटम डोनेशन

हर चीज के लिए घर में एक फिक्स जगह बनाएं। इससे सामान इधर-उधर नहीं फैलता और जरूरत पड़ने पर तुरंत मिल जाता है

Image Credit: pinterest

फिक्स स्टोरेज प्लेस

जरूरी डॉक्यूमेंट, बिल और रसीदों को फाइल या फोल्डर में सही तरीके से रखें। इससे जरूरी समय पर डॉक्यूमेंट ढूंढने में परेशानी नहीं होती

Image Credit: pinterest

पेपरवर्क ओर्गनाइजेशन

खाना बनाने और खाने के बाद किचन क्लीन करने की हैबिट डालें। इससे ऑयल, डर्ट और स्मैल जमा नहीं होती और किचन हमेशा फ्रेश रहता है

Image Credit: pinterest

 किचन क्लीन हैबिट

मोबाइल और लैपटोप से बेकार फोटो, वीडियो और फाइल टाइम पर डिलीट करें। इससे डिवाइस फास्ट चलता है और डिजिटल डिसअरेंजमेंटस कम होती है

Image Credit: pinterest

डिजिटल क्लीनअप

खरीदारी करते समय सिर्फ जरूरत की चीजें ही खरीदें।इससे घर में अनेसेसरी सामान नहीं बढ़ता और स्टोरेज कंट्रोल में रहता है

Image Credit: pinterest

मिनिमल शोपिंग हैबिट

सोने से पहले 5–10 मिनट घर को समेटने की हैबिट बनाएं। इससे सुबह उठते ही क्लीन और पोजिटिव माहौल मिलता है

Image Credit: pinterest

नाइट क्लीनअप रूटीन

सर्दियों के कोहरे में ड्राइविंग करते समय ध्यान रखने वाली इम्पोर्टेन्ट बातें
Find out More