Image Credit: istock
by Roopali Sharma | AUG 04
,
2025
कोसों दूर भाग जाते है सांप, इन 8 चीजों से डरकर!
नेवला सांप का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है। नेवला फुर्तीला होता है और सांप को आसानी से मार सकता है.
Image Credit: istock
नेवला
सांप आग से बहुत डरते हैं, क्योंकि आग उनकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है और यहां तक कि उनकी जान भी ले सकती है.
Image Credit: istock
आग
सांप को रात के अंधेरे में ज्यादा अच्छे से दिखाई देता हैं, इसलिए
तेज रोशनी उनकी आंखों को परेशान करती है.
Image Credit: istock
तेज रोशनी
सांपों को तेज आवाज से भी डर लगता है, क्योंकि इससे उन्हें खतरा महसूस होता है.
Image Credit: istock
तेज आवाज
सांपों को लहसुन, प्याज, दालचीनी और पुदीने जैसी तीखी गंध से भी डर लगता है.
Image Credit: istock
तीखी गंध
सांपों को अचानक तापमान में बदलाव से भी डर लगता है.
Image Credit: istock
तापमान में बदलाव
बाज सांपों का शिकार करते हैं, इसलिए बाज को देखकर सांप भाग जाते हैं.
Image Credit: istock
बाज
कुछ छिपकलियां भी सांपों को डराती हैं, खासकर वे जो सांपों को खाती हैं.
Image Credit: istock
कुछ
छिपकलियां
सांपों को इन चीजों से दूर रखने के लिए, आप अपने घर के आसपास या बगीचे में इनमें से कुछ चीजों का उपयोग कर सकते हैं.
Image Credit: istock
इन 10 आदतों के कारण, रुक जाती है करियर ग्रोथ!
Find out More