Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 26,  2025

स्टडी का ये रूटीन आपका कराएगा हर कांसेप्ट स्ट्रांग और होगा हर  एग्जाम क्लियर

एक सही टाइम टेबल ब्रेन को डिसिप्लिंड बनाता है रोज़ एक ही समय पर पढ़ने से याद करने की कैपेसिटी बढ़ती है

Image Credit: pinterest

टाइम टेबल

पूरा सिलेबस एक साथ पढ़ने के बजाय उसे छोटे भागों में बाँटें। इससे दिमाग पर बर्डन नहीं पड़ता और चीज़ें जल्दी याद रहती हैं

Image Credit: pinterest

पार्टीशन

जो भी पढ़ें, उसे लिखकर रिपीट करना चाहिए। लिखने से मेमोरी स्ट्रांग होती है और एग्जाम में आंसर्स इजीली  रिकॉल होते हैं

Image Credit: pinterest

रिटर्न प्रैक्टिस

किसी टोपिक को पढ़ने के बाद उसे खुद को या किसी और को समझाने की कोशिश करें। इससे कांसेप्ट क्लियर और लौंग टर्म रहता है।

Image Credit: pinterest

एक्सप्लेन योरसेल्फ

सिर्फ पढ़ना काफी नहीं, बार-बार रिवीजन जरूरी है। रोज़ का छोटा रिवीजन एग्जाम के समय बहुत हेल्प करता है।

Image Credit: pinterest

रिवीजन हैबिट

डिफिकल्ट टॉपिक को माइंड मैप, फ्लोचार्ट या डायग्राम में समझे विजुअल तरीके से याद करना ज्यादा आसान होता है

Image Credit: pinterest

माइंड मैप एंड चार्ट्स

प्रीवियस ईयर से एग्जाम पैटर्न समझ आता है और इम्पोर्टेंट टोपिक्स बार बार रिवाइज हो जाते हैं

Image Credit: pinterest

प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस

लगातार पढ़ाई करने से दिमाग थक जाता है। हर 40-50 मिनट में 5-10 मिनट का ब्रेक ज़रूर लेना चाहिए

Image Credit: pinterest

ब्रेक लेना न भूलें

पूरी नींद, हल्का खाना और थोड़ा एक्सरसाइज दिमाग को एक्टिव रखता है, जिससे मेमोरी बेहतर होती है

Image Credit: pinterest

हेल्दी रूटीन

क्लासिक मेन फैशन गाइड टाइमलेस और एलिगेन्ट स्टाइल आइडियाज
Find out More