Image Credit: google
by shradha tulsyan | SEPT 10
,
2025
काजल
अग्रवाल
के साड़ी लुक से लें इंस्पिरेशन, फैशन टिप्स के लिए हैं परफेक्ट
काजल अग्रवाल ने अपनी साड़ियों के खूबसूरत अंदाज से लाखों दिल जीते हैं। उनके साड़ी पहनने का तरीका हमेशा ही क्लासिक, एलिगेंट और ट्रेंडी होता है।
Image Credit: istock
काजल ने सफेद साड़ी ब्लैक कॉम्बो के साथ एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक पेश किया है जो हर किसी को पसंद आएगा।
Image Credit: istock
‘सिंघम’ फिल्म के दौरान उनका सॉफ्ट पिंक रंग का साड़ी लुक बेहद मोहक और भव्य नजर आया।
Image Credit: istock
पीच कलर की साड़ी में काजल ने शालीनता और गरिमा को साथ लेकर एकदम परफेक्ट पोज दिया।
Image Credit: istock
क्लासिक ब्लैक साड़ी में उनकी ग्लैमर से भरपूर झलक उनकी स्टार पर्सनालिटी को बखूबी दर्शाती है।
Image Credit: istock
एक गहरे मैरून रंग की साड़ी के साथ काजल ने सिल्वर क्लच को बखूबी मैच किया, जो उनके लुक को और भी रॉयल बनाता है।
Image Credit: istock
सिंपल सफेद साड़ी में उनके चमकदार मुस्कान के साथ उनका ये लुक बेहद आकर्षक था।
Image Credit: istock
बॉलीवुड की बेबो ने शुरू किया इन कपड़ों का ट्रेंड, इंसपायर हुआ पूरा देश
Find out More