Credit Cards

मां का आशिक बना बेटी का भी प्यार! शादी के बाद पति को बनाया शिकार, राजा रघुवंशी स्टाइल में किया मर्डर

तेजेश्वर की पत्नी ऐश्वर्या और उसके प्रेमी तिरुमल राव ने पूछताछ में बताया कि वे राजा रघुवंशी केस से प्रेरित होकर वैसी ही साजिश रच रहे थे। प्लान ये था कि ऐश्वर्या अपने पति को बाइक पर घुमाने ले जाएगी और रास्ते में हमलावर उन पर हमला करेंगे। तेजेश्वर की हत्या कर दी जाएगी और ऐश्वर्या अपने प्रेमी के साथ भाग जाएगी। पुलिस इसे किडनैपिंग और मर्डर केस मानकर भटकती रहेगी

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 6:51 PM
Story continues below Advertisement
Telangana Murder: मां का आशिक बना बेटी का भी प्यार! शादी के बाद पति बना बलि का बकरा

तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें शादी के महज एक महीने बाद एक युवक की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी। हत्या की इस साजिश में सिर्फ प्रेम ही नहीं, बल्कि एक 'थ्रिलर फिल्म' जैसी प्लानिंग और कई किरदार शामिल थे। इस कहानी का सबसे चौंकाने वाला मोड़ यह है कि आरोपियों ने हत्या से पहले मेघालय में हुए ‘राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर’ केस की प्लानिंग की तर्ज पर योजना बनाई थी।

तेजेश्वर की पत्नी ऐश्वर्या और उसके प्रेमी तिरुमल राव ने पूछताछ में बताया कि वे राजा रघुवंशी केस से प्रेरित होकर वैसी ही साजिश रच रहे थे। प्लान ये था कि ऐश्वर्या अपने पति को बाइक पर घुमाने ले जाएगी और रास्ते में हमलावर उन पर हमला करेंगे। तेजेश्वर की हत्या कर दी जाएगी और ऐश्वर्या अपने प्रेमी के साथ भाग जाएगी। पुलिस इसे किडनैपिंग और मर्डर केस मानकर भटकती रहेगी। हालांकि यह प्लान बाद में बदल दिया गया और उन्होंने दूसरा तरीका चुना।

हत्या में कौन-कौन शामिल?


पुलिस ने जांच में पाया कि ऐश्वर्या ने अपने पति की बाइक में GPS डिवाइस लगवाया ताकि वे उसकी हर हरकत पर नजर रख सकें। इसके अलावा उन्होंने अपने पड़ोसी मोहन को पैसे देकर तेजेश्वर की निगरानी करने के लिए रखा था। धीरे-धीरे प्लान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आठ लोगों को शामिल किया गया, जिनमें ऐश्वर्या, तिरुमल राव, उसकी मां सुजाता, तिरुमल का पिता (पूर्व हेड कॉन्स्टेबल), तीन सुपारी किलर और पड़ोसी शामिल हैं।

तेजेश्वर की सड़ी-गली लाश आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले के पन्यम गांव में एक खेत में मिली, तीन दिन बाद जब उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसकी पहचान उसके हाथ पर गुदे ‘अम्मा’ टैटू से हुई।

तेजेश्वर के बड़े भाई तेजवर्धन ने कहा, “हमने उसे शादी से पहले चेतावनी दी थी कि ऐश्वर्या का एक बैंक मैनेजर से अफेयर है, लेकिन ऐश्वर्या ने तेजेश्वर को यकीन दिलाया कि वह उसी से प्यार करती है।” शादी 18 मई को हुई, लेकिन परिवार को ऐश्वर्या के व्यवहार पर शक हो गया, खासकर जब तेजेश्वर के लापता होने पर उसने एक भी आंसू नहीं बहाया।

शादी के दिन भी आशिक से वीडियो कॉल

जांच में यह भी सामने आया कि ऐश्वर्या और राव के बीच फरवरी से जून तक 2000 से ज्यादा कॉल्स और लंबी वीडियो कॉलिंग हुई थी — यहां तक कि शादी के दिन भी दोनों वीडियो कॉल पर जुड़े रहे। पुलिस के अनुसार, राव ने तीन लोगों को कर्ज दिलाने का लालच देकर सुपारी दी कि अगर वे तेजेश्वर को मार देंगे, तो उन्हें पैसे और लोन दोनों मिलेंगे।

तेजेश्वर जो पेशे से लैंड सर्वेयर और डांस टीचर था, एक दिन एक कार में बैठा दिखा, जिसमें उसे जमीन देखने का बहाना देकर बुलाया गया था। कार में ही सिर पर वार कर, उसका गला रेता गया और पेट में चाकू मारा गया। लाश को आगे से पीछे घसीटकर सीट पर डाला गया, जिससे हत्यारों के कपड़े खून से सने गए। फिर तिरुमल राव ने उन्हें नए कपड़े दिलवाए और खून से सने कपड़े फेंक दिए गए।

कैसे मिली तेजेश्वर की लाश?

हत्या के बाद आरोपियों ने लाश को फोन पर राव को दिखाया और फिर एक नहर में फेंक दी। योजना थी कि लाश को कुरनूल के एक प्लॉट में दफनाया जाएगा, लेकिन लोगों की मौजूदगी के कारण प्लान बदलना पड़ा। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर लाश को खोजा, तब तक वह सड़ चुकी थी। टैटू की वजह से ही पहचान हो सकी।

हत्या के बाद भी ऐश्वर्या अपने ससुराल में ही रही ताकि किसी को शक न हो। लेकिन तेजवर्धन को पहले से शक था, उन्होंने पुलिस को बताया, और फिर असली कहानी सामने आई।

पुलिस को जांच में पता चला कि तिरुमल राव और ऐश्वर्या लद्दाख या अंडमान भागने की योजना बना चुके थे। इसके लिए राव ने ₹20 लाख का लोन भी ले रखा था और फ्लाइट टिकट्स भी बुक कर ली थीं।

मां बेटी का लव ट्रायंगल

इस केस में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब यह खुलासा हुआ कि तिरुमल राव की पहले ऐश्वर्या की मां सुजाता से भी संबंध थे। 2016 में जब सुजाता एक नॉन बैंकिंग कंपनी में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती थी, तब उसकी मुलाकात राव से हुई थी और उनके बीच अफेयर शुरू हुआ। बाद में जब सुजाता छुट्टी पर गई, तो ऐश्वर्या ने उसकी जगह जॉइन किया और खुद राव के करीब आ गई।

जब सुजाता को अपनी बेटी और राव के रिश्ते की जानकारी हुई, तो उसने ऐश्वर्या पर दबाव डाला कि वह राव से रिश्ता खत्म कर दे और तेजेश्वर से शादी करे। पहले ऐश्वर्या ने मना किया लेकिन बाद में मान गई। शादी तय हुई, लेकिन ऐश्वर्या बीच में अचानक गायब हो गई और फिर लौटकर कहा कि उसकी मां के पास दहेज देने के पैसे नहीं थे, इसलिए वह छुप गई थी।

प्यार, धोखा, साजिश और हत्या

तेजेश्वर की हत्या का सच जब सामने आया, तो पुलिस के लिए भी यह मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था — जहां प्यार, धोखा, साजिश और हत्या की परतें एक-एक कर खुलती चली गईं।

गडवाल के पुलिस प्रमुख टी. श्रीनिवास राव ने बताया कि तेजेश्वर की हत्या की कम से कम 5 नाकाम कोशिशें पहले भी की गई थीं, लेकिन हर बार वह बच गया — आखिरी बार किस्मत ने साथ नहीं दिया।

इस सनसनीखेज हत्याकांड में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, और पूरे इलाके में इस खौफनाक वारदात की चर्चा है। पुलिस का कहना है, इस केस की परतें अब भी खुल रही हैं और हो सकता है कि कुछ और चौंकाने वाले खुलासे आगे हों।

दूसरे धर्म में की शादी, तो परिवार ने जिंदा बेटी का कर दिया 'अंतिम संस्कार'! बोले- हमारे पास और कोई रास्ता नहीं बचा

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।