Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 26,  2025

नया स्वेटर खरीदने से पहले जानिए एक्सपर्ट के ये 8 टिप्स

सही स्वेटर लेना सिर्फ प्राइस पर नहीं, बल्कि उसकी क्वालिटी और फिटिंग पर डिपेंड करता है, स्वेटर खरीदने से पहले इन 9 बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है:

Image Credit: pinterest

वूल, कश्मीरी या मेरिनो वूल सबसे अच्छे होते हैं, ये ज़्यादा गर्म और कम्फर्टेबल होते हैं. कोटन हल्के ठंड के लिए ठीक है.

Image Credit: pinterest

मटेरियल चेक करें

स्वेटर न ज़्यादा टाइट हो और न ज़्यादा ढीला, कंधे और आस्तीन की फिटिंग सही होनी चाहिए.

Image Credit: pinterest

फिटिंग पर ध्यान दें

टैग पर ऊन का परसेंटेज देखें, ज़्यादा ऊन मतलब ज़्यादा गर्माहट. सिंथेटिक से बचें, जो जल्दी खराब हो सकता है.

Image Credit: pinterest

टैग ज़रूर देखें

मोटी और घनी बुनाई ज़्यादा इफेक्टिव होती है. ढीली बुनाई से ठंड लग सकती है. इसे छूकर या टोर्च टेस्ट करके देखें.

Image Credit: pinterest

बुनाई की क्वालिटी

स्वेटर को अंदर से भी देखें. सिलाई मज़बूत और अच्छी होनी चाहिए, आर्मपिट के पास, ताकि वो जल्दी खुले नहीं.

Image Credit: pinterest

अंदर की सिलाई देखें

हाई नेक या टर्टल नेक गर्दन को ज़्यादा ठंड से बचाते हैं. फुल स्लीव्स कम्फर्टेबल होती हैं.

Image Credit: pinterest

डिज़ाइन और स्टाइल

कमर और कफ को हल्का खींचकर देखें. अगर वो तुरंत अपनी शेप में आ जाए, तो इलास्टिक अच्छी है.

Image Credit: pinterest

कमर और कफ का इलास्टिक

गहरे रंग (काला, नेवी ब्लू) ज़्यादा गर्मी सोखते हैं और जल्दी गंदे भी नहीं दिखते और हर आउटफिट के साथ मैच होते हैं

Image Credit: pinterest

कलर सिलेक्शन

हमेशा स्वेटर पहनकर देखें, अगर शर्ट के साथ पहनना हो, ताकि सही साइज़ और कम्फर्ट का पता चले

Image Credit: pinterest

पहनकर देखें

प्रोफेशनल के बताए इन 7 टिप्स को फॉलो कर लगाएं फेस पर हाइलाइटर
Find out More