Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 30,  2025

बेहद कम जगह में घर में लगाएं सर्दियों में फायदेमंद दालचीनी का पौधा 

सर्दियों में दालचीनी हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है, आप घर पर दालचीनी का पौधा उगा सकते है, यहां इसे उगाने के टिप्स दिए गए है:

Image Credit: pinterest

घर के लिए सीलोन सिनेमन अच्छी मानी जाती है, इसे बीज या नर्सरी से खरीदे गए छोटे पौधे से शुरू कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

सही वैरायटी चुनना

दालचीनी का पौधा बड़ा होता है, इसलिए कम से कम 18-24 इंच गहरा और चौड़ा गमला लें, जिसमे ड्रेनेज हों

Image Credit: pinterest

गमला सेलेक्ट करना

इसे हल्की एसिडिक और ड्रेनेज वाली मिट्टी पसंद है, लिक्विड फ़र्टिलाइज़र में मिलाकर पोटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

मिट्टी तैयार करना

इस पौधे को रोजाना 6 से 12 घंटे की इनडाइरेक्ट धूप की जरुरत होती है, बहुत तेज दोपहर की धूप से इसे बचाएं

Image Credit: pinterest

धूप की जरूरत

मिट्टी की टोप लेयर सूखने पर ही पानी दें, मिट्टी को नम रखें पानी न भरने दें, जड़ें सड़ सकती हैं

Image Credit: pinterest

पानी देना

दालचीनी एक ट्रोपिकल प्लांट है, इसे 20°C से 30°C का टेम्पेरेचर है। सूखी हवा होने पर पत्तियों पर पानी का छिड़काव करें

Image Credit: pinterest

टेम्पेरेचर और हुमिडीटी

ग्रोइंग सीजन में (वसंत से पतझड़ तक) हर 4-6 सप्ताह में आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र या लिक्विड फ़र्टिलाइज़र का यूज करें

Image Credit: pinterest

फर्टिलाइजर और न्यूट्रिशन

पौधे को बुशी और मैनेज रखने के लिए समय पर इसकी छंटाई करते रहें, इससे ग्रोथ तेजी से होती हैं

Image Credit: pinterest

छंटाई

पौधा लगाने के 2-3 साल बाद जब तना मोटा हो जाए, तब छाल निकालकर सुखा सकते हैं, जो दालचीनी जैसे यूज होती है

Image Credit: pinterest

कटाई

विंटर में नहीं लगेगी ठंड साड़ी के साथ पहनें ये फुलस्लीव ब्लाउज डिज़ाइन
Find out More