Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 12,  2025

रखें घर के लगे पौधों का ध्यान सर्दियों में इन 5 तरीकों से

सर्दियों में पौधों को स्वस्थ रखने के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिससे पानी, धूप और ठंड से बचाव होता है:

Image Credit: pinterest

सर्दियों में पौधों को कम पानी की जरुरत होती है, मिट्टी सूख जाने पर ही पानी दें, ताकि जड़ें सड़ने से बच सकें

Image Credit: pinterest

पानी कम दें

पौधों को ऐसी जगह रखें जहां उन्हें दिन की सीधी धूप मिल सके, यह ऊर्जा देता है और ठंड से बचाता है

Image Credit: pinterest

धूप का ध्यान रखें

ग्रीन नेट या कपड़े से ढक दें, गमले में लगे पौधों को घर के अंदर रखें या सेफ जगह पर ले जा सकते हैं

Image Credit: pinterest

ठंड और पाले से बचाएं

मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए सूखी पत्तियों, पुआल या चावल की भूसी से मल्चिंग करें, यह मिट्टी को गर्म भी रखता है

Image Credit: pinterest

मिट्टी में नमी बनाएं

रेगुलर मिट्टी की गुड़ाई करते रहें, जड़ों को ओक्सीजन मिलती है और पानी एब्सोर्ब होता है

Image Credit: pinterest

गुड़ाई करें

सर्दियों में पौधे कम बढ़ते हैं, खाद की ज्यादा जरूरत नहीं होती, महीने में एक बार वर्मीकम्पोस्ट डालें

Image Credit: pinterest

फ़र्टिलाइज़र का यूज कम करें

समय से सूखी, पीली या खराब पत्तियों और टहनियों को काट दें, पौधे को ऊर्जा और ग्रोथ मिलती है

Image Credit: pinterest

सूखी पत्तियों की छंटाई

सर्दियों में फंगस और कीटों से बचाव के लिए 15 दिनों के बीच नीम के तेल का छिड़काव करें

Image Credit: pinterest

कीटों से बचाव

घर के अंदर हीटर के पास पौधों को रखने से नमी कम हो सकती है, पत्तियों पर पानी का छिड़काव करें या ह्यूमिडिटी ट्रे का यूज करें

Image Credit: pinterest

इंडोर पौधों में नमी

सर्दियों में ड्रेप करे साड़ी इन स्टाइलिश अंदाज में
Find out More