Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 12,  2025

सर्दियों में ड्रेप करे साड़ी इन स्टाइलिश अंदाज में

यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप साड़ी में ठंड से बच सकती हैं, इनका यूज करके आप स्टाइलिश और आरामदायक दिख सकती हैं:

Image Credit: pinterest

साड़ी के ऊपर स्टाइलिश जैकेट पहनना ट्रेंड में है, टेलर्ड जैकेट एथनिक लुक को सोफ़िस्टिकेटेड टच दे सकती है

Image Credit: pinterest

कोट के साथ लेयरिंग

सर्दियों में वेलवेट, ऊनी या क्रेप फ़ैब्रिक वाली साड़ियां चुने, ये फ़ैब्रिक शरीर को गर्म रखते हैं और स्टाइलिश भी दिखते हैं

Image Credit: pinterest

गर्म फ़ैब्रिक चुनें

गर्माहट के लिए ब्लाउज़ के नीचे फ़िटेड थर्मल टोप और पेटीकोट की जगह थर्मल लेगिंग्स या गर्म स्टोकिंग्स पहनें

Image Credit: pinterest

थर्मल इनरवेअर पहनें

फ़ुल-स्लीव ब्लाउज़ चुनें, वेलवेट या रो सिल्क मटीरियल वाले ब्लाउज़ सिलवाएं, जो गर्माहट के साथ लुक भी अच्छा देते हैं

Image Credit: pinterest

फ़ुल-स्लीव ब्लाउज़

ब्लाउज़ की जगह हाई-नेक स्वेटर पहनना मोडर्न स्टाइलिंग है, यह गर्म रखता है, इंडो-वेस्टर्न लुक देता है

Image Credit: pinterest

स्वेटर को ब्लाउज़ की जगह

ब्लाउज की जगह स्टाइलिश शर्ट या शर्ट-स्टाइल ब्लाउज पहनें, जो कैजुअल और कूल लुक देगा

Image Credit: pinterest

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल अपनाएं

साड़ी के साथ पशमीना शोल करीने से ड्रेप करें, ठंड से बचाता है और रोयल लुक देता है

Image Credit: pinterest

शोल ओढ़े 

साड़ी को डबल पल्लू ड्रेप में पहनें, बोडी को बेहतर कवरेज देते हैं और ठंड को आने से रोकते हैं

Image Credit: pinterest

ड्रेपिंग स्टाइल बदलें

एक अट्रैक्टिव सिल्हूट बनाने के लिए आप साड़ी के ऊपर केप या पोंचो पहन सकती हैं

Image Credit: pinterest

पोंचो पहनें

बॉडी शेप पर कौन सा ब्लाउज डिज़ाइन रहेगा परफेक्ट जानिए टिप्स
Find out More