Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 15,  2025

कड़ाके की ठंड में उठाएं शिमला की बर्फबारी का मजा, इन 7 टिप्स के साथ

कम से कम के बजट में शिमला घूमने का प्लान 3-4 दिन का होता है , यहां प्लानिंग के लिए बजट गाइड दी गई है:

Image Credit: pinterest

ट्रैवल कोस्ट कम रखने के लिए, पीक सर्दियों को छोड़कर, सितंबर से नवंबर के बीच ओफ-सीज़न में जाने की प्लानिंग बनाएं

Image Credit: pinterest

ओफ-सीज़न में ट्रैवल करें

दिल्ली या चंडीगढ़ शहरों से शिमला के लिए HRTC बसें सबसे बेस्ट ओप्शन हैं, निजी टैक्सियों से बचें क्योंकि वे महंगी होती हैं

Image Credit: pinterest

सही ट्रांसपोर्ट चुनें

मोल रोड से थोड़ी दूरी पर होस्टल या छोटे गेस्टहाउस में डोर्म बेड बुक करें। यहां कमरे ₹600-₹1500 प्रति रात में मिल सकते हैं

Image Credit: pinterest

गेस्टहाउस बुक करें

मोल रोड के कैफे के बजाय ढाबों में खाएं, यहां मोमोस, और मैगी डिशेस टेस्टी मिलते हैं, जिससे डेली फूड का एक्सपेंस लिमिट में हो सकता है

Image Credit: pinterest

ढाबों में भोजन करें

शिमला में घूमने के लिए पैदल चलने का मजा लें, ज्यादा दूर जाने के लिए, लोकल ट्रांसपोर्ट या टैक्सियों का यूज करें

Image Credit: pinterest

पैदल घूमें और लोकल ट्रांसपोर्ट

रिज, मोल रोड, और जाखू मंदिर जैसे फ्री अट्रैक्शन पर ध्यान दें, चैडविक फाल्स भी वहां फ्री नेचुरल डेस्टिनेशन है

Image Credit: pinterest

फ्री और लो-कोस्ट एक्टिविटी करें

कुफरी जैसी आस-पास की जगहों के लिए, प्राइवेट टैक्सी किराए पर लेने के बजाय, लोकल HRTC बस या टैक्सी का यूज करें

Image Credit: pinterest

कुफरी के लिए डे ट्रिप प्लान

अपने डेली बजट सेट करें और ट्रैवल के एक्सपेंसेस को नोटपैड में ट्रैक करें ताकि आप लिमिट के अंदर रह सकें

Image Credit: pinterest

खर्चों पर नज़र रखें

राहणे और ट्रांसपोर्ट के लिए एडवांस बुकिंग करने से बेहतर डील और कम कीमतें मिल सकती हैं, ओफ सीजन में ट्रैवल करने पर.

Image Credit: pinterest

पहले से बुकिंग करें

बिहार की लाड़ली मैथिली ठाकुर की जानिए नेट वर्थ
Find out More