Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  18,  2025

छोटी हाइट वाली गर्ल्स के लिए, कुर्ती स्टाइल के 10 टिप्स!

छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए कुर्ती चुनते समय, सही लंबाई और डिज़ाइन सेलेक्ट करना जरुरी है ताकि वे लंबी दिख सकें.

Image Credit: google

फ्लेयर्ड या ए-लाइन कुर्ती की बजाय, सीधी-कट कुर्ती चुनें जो आपके शरीर को लंबा दिखाती है.

Image Credit: google

स्ट्रेट-कट कुर्ती

घुटनों से नीचे और टखनों तक की लंबाई वाली कुर्ती चुनें, लंबी कुर्तियां छोटी दिख सकती हैं.

Image Credit: google

सही लंबाई

साइड या फ्रंट स्लिट वाली कुर्ती, छोटी कद की लड़कियों के लिए एक अच्छा विकल्प है.

Image Credit: google

स्लिट कुर्ती

खड़ी धारियों या पैटर्न वाली कुर्ती चुनें, जो आपको लंबा दिखाने में मदद करती हैं.

Image Credit: google

खड़ी लाइनें

V-नेकलाइन वाली कुर्ती चुनें, जो गर्दन को लंबा दिखाती है और लंबा दिखने में मदद करती है.

Image Credit: google

V-नेकलाइन

गहरे रंग (जैसे काला, गहरा नीला, गहरा हरा, या मैरून) कुर्ती पहनने से शरीर पतला और लंबा दिखता है.

Image Credit: google

गहरे रंग

बहुत ढीली या बहुत टाइट कुर्ती पहनने से बचें, फिटिंग वाली कुर्ती आपको स्लिम और लंबा दिखाती है.

Image Credit: google

फिटिंग

एक ही रंग के कपड़े (जैसे कि एक ही रंग की कुर्ती और पैंट) पहनने से लंबाई का एहसास होता है.

Image Credit: google

मोनोटोन लुक

बहुत ज़्यादा एक्सेसरीज़, जैसे कि भारी दुपट्टा या बड़े झुमके, से बचें.

Image Credit: google

कम एक्सेसरीज़

हर कपल की लाइफ में बहार ले आएंगे, ये 15 मिनट!
Find out More