Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 07,  2025

इन बातों का रखें ध्यान शादी या सगाई में लहंगा लेने से पहले 

अपनी शादी के लिए लहंगा खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जो आपको सही लुक मिलेगा 

Image Credit: pinterest

हर बोडी का साइज अलग होता है, अपने बोडी टाइप के अकोर्डिंग लहंगे को चूस करें

Image Credit: pinterest

बोडी टाइप को समझे

सीजन से फैब्रिक चूस करें, रेशम, शिफोन और जोर्जेट रात के लिए, कोटन दिन के इवेंट के लिए अच्छे हैं

Image Credit: pinterest

सही फैब्रिक चूस करें

स्किन टोन से रंग चुनें। गहरे रंग शाम के इवेंट्स के लिए और पेस्टल दिन के इवेंट्स के लिए परफेक्ट हैं

Image Credit: pinterest

कलर पर ध्यान दे

ध्यान रखे लहंगा पूरी तरह फिट बैठता हो, अच्छी फीटिंग का लहंगा लुक को निखारता है, माप सही लें

Image Credit: pinterest

फिटिंग सबसे जरुरी

भारी कढ़ाई वाले लहंगे शादी के लिए होते हैं, छोटे इवेंट्स के लिए कम वर्क वाले लहंगे चुन सकते है

Image Credit: pinterest

कढ़ाई और सजावट

चोली का डिज़ाइन और फिटिंग जरुरी है,आराम और ओकेशन से नेकलाइन और स्लीव डिज़ाइन चुनें

Image Credit: pinterest

चोली की स्टाइल और फिटिंग

दुपट्टा लुक कम्पलीट करता है, कैसे ड्रेप करना चाहती हैं, बेस पर सही लंबाई और कपड़े को चूस करें

Image Credit: pinterest

दुपट्टे की लंबाई और स्टाइल

खरीदारी से पहले बजट सेट करें, इससे ज्यादा खर्च से बचते है, हमेशा महंगा लहंगा अच्छा नहीं होता

Image Credit: pinterest

बजट सेट करें

स्टाइल के साथ कम्फर्ट भी ज़रूरी है, लहंगा पहनकर बैठने, चलने और डांस में कम्फर्टेबल लगना चाहिए

Image Credit: pinterest

कम्फर्ट को प्रायोरिटी दें

मिस यूनिवर्स फातिमा बॉश को किसने लगाई फटकार
Find out More