Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 02,  2025

छोटे बालों से ना हो परेशान, ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल ला सकते है जान

यह सबसे आसान और कूल हेयरस्टाइल है, बस ऊपरी से जूड़ा सिर पर बनाएं और बाकी बालों को खुला रहने दें

Image Credit: pinterest

हाफ-अप टोप नोट

अगर बाल बहुत छोटे हैं, तो पतली चोटी बनाएं और उसे कान के पीछे पिन कर दें, यह एक क्यूट बोहो लुक देता है

Image Credit: pinterest

साइड ब्रेड

बालों को सीधा करें और पार्टिंग करके कान के पीछे सेट करें, शाइनी फिनिश के लिए हेयर सीरम का यूज करें

Image Credit: pinterest

स्लीक बोब

पिक्सी कट वाले बालों को हेयर वैक्स या जेल लगाकर बिखरा हुआ लुक दें, यह काफी मोडर्न और बोल्ड दिखता है

Image Credit: pinterest

मेसी पिक्सी स्टाइल

जब समय कम हो, तो एक स्टाइलिश हेडबैंड पहनें, यह न केवल बालों को संभालता है बल्कि लुक को भी निखारता है

Image Credit: pinterest

हेडबैंड स्टाइल

बालों को दो हिस्सों में बांटें और ऊपर दो छोटे-छोटे जूड़े बनाएं, यह फंकी और यूथफुल दिखने वाला स्टाइल है

Image Credit: pinterest

स्पेस बन्स

सभी बालों को पीछे की ओर खींचकर पोनीटेल बनाएं, उड़ते बालों को सेट करने के लिए हेयरस्प्रे का यूज करें

Image Credit: pinterest

लो मिनी पोनीटेल

ड्रायर या कर्लिंग आयरन की मदद से बालों में हल्की लहरें डालें, यह बालों को वोल्यूम और थिकनेस देता है

Image Credit: pinterest

टेक्सचर्ड वेव्स

बालों को पीछे की ओर मोड़ते हुए ऊपर की तरफ ले जाएं और क्लिप से सेफ करें, यह क्लासिक अपडू है

Image Credit: pinterest

फ्रेंच ट्विस्ट हैक

बालों के दोनों किनारों को बोबी पिन्स से पीछे की ओर पिन करें, यह क्लीन और प्रोफेशनल लुक है

Image Credit: pinterest

पिन-बैक साइड्स

आसानी से होगी पफर जैकेट की धुलाई घर पर ही, इन 9 ट्रिक्स की मदद से
Find out More