Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 16,  2025

दिवाली पर किया ये छोटा उपाय, कभी नहीं रखेगा आपको धन-धान्य से दूर

मुख्य द्वार को साफ रखें और आम या केले के पत्तों का तोरण लगाएं.

Image Credit: pinterest

मुख्य द्वार की सजावट

दिवाली से पहले पूरे घर की सफाई करें, अनुपयोगी सामान बाहर निकाल दें.

Image Credit: pinterest

घर की सफाई और व्यवस्था

पूजा कक्ष में लक्ष्मी-गणेश की स्थापना उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर मुख करके करें.

Image Credit: pinterest

पूजा कक्ष

घर को फूलों और रोशनी से सजाएं, क्योंकि यह धन और समृद्धि लाता है.

Image Credit: pinterest

सकारात्मक ऊर्जा के लिए सजावट

धन की अलमारी या तिजोरी को दक्षिण दिशा में रखें, जिसका मुंह उत्तर की ओर हो.

Image Credit: pinterest

तिजोरी की दिशा

घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी का स्वागत होता है.

Image Credit: pinterest

रंगोली बनाएं

दिवाली पर चांदी के सिक्के, बर्तन या ज्वैलरी खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

Image Credit: pinterest

चांदी की वस्तुएं खरीदें

तुलसी का पौधा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें, यह घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है.

Image Credit: pinterest

तुलसी का पौधा

घर से टूटी-फूटी या बेकार की चीजें हटा दें, क्योंकि वे नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं.

Image Credit: pinterest

टूटी हुई वस्तुओं को हटाएं

ये सुझाव ज्योतिष, पंचांग और मान्यताओं पर आधारित हैं, अधिक जानकारी के लिए ज्योतिष शास्त्री से सलाह लें.

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

धनतेरस की रात बहुत ही जरुरी है अपने घरो में इन 13 दीपो को जलाना
Find out More