Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 10,  2025

इन 7 वास्तु उपायों से पर्स में नहीं होगी पैसों की कमी

फ़ेंगशुई के कुछ उपायों को अपनाकर अपने पर्स में पैसों का फ्लो बनाए रख सकते हैं और पैसों की कमी को दूर कर सकते हैं:

Image Credit: pinterest

अपने पर्स में धन और समृद्धि से जुड़ी कोई चीज़ रखें, जैसे कि चीनी फेंगशुई सिक्के या देवी लक्ष्मी की तस्वीर

Image Credit: pinterest

पैसे का सिंबल रखें

पर्स में कभी भी अनावश्यक कागज़, पुराने बिल या रद्दी न रखें, ऊर्जा के प्रवाह को रोकती है

Image Credit: pinterest

पर्स को साफ रखें

डार्क कलर पैसे को बनाए रखने के लिए शुभ माने जाते हैं, लाल रंग पैसे को जल्दी खर्च कर देता है

Image Credit: pinterest

कलर का चयन

फटा हुआ पर्स तुरंत बदल दें, फटा पर्स नेगेटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करता है और पैसे को आने से रोकता करता है

Image Credit: pinterest

पुराने पर्स से बचें

अपने पर्स को सम्मान दें, इसे ज़मीन पर या किचन की स्लैब पर न रखें, इसे हमेशा ऊंची जगह पर रखें

Image Credit: pinterest

पर्स की स्थिति

नोटों को हमेशा सीधा और करीने से व्यवस्थित करके रखें, नोटों को मोड़कर या मरोड़कर न रखें

Image Credit: pinterest

धन को सीधा रखें

अपने पर्स में मेटल की वस्तु रखें, जैसे मेटल का सिक्का, क्योंकि मेटल पैसे को रिप्रेजेंट करती है

Image Credit: pinterest

मेटल का यूज करें

किसी ने गिफ्ट में पर्स दिया है, तो यह अच्छी किस्मत लेकर आ सकता है, बशर्ते वह व्यक्ति शुभकामनाएं देता हो

Image Credit: pinterest

गिफ्ट में मिला पर्स

चेहरे को हसीन बनाने के लिए इन 5 टिप्स से चुनें सही ब्लश
Find out More