Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 21,  2025

घर के पितरों की तस्वीर को लगाने से पहले जानिए ये 7 बातें 

जीवन में सुख-शांति और पूर्वजों का आशीर्वाद बनाए रखने के लिए उनकी तस्वीरें सही जगह पर लगानी चाहिए, आइये जानते है सही स्थान:

Image Credit: pinterest

पितरों की तस्वीर दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाएं, तस्वीर का मुख उत्तर दिशा की ओर हो। दक्षिण-पश्चिम दिशा में भी लगा सकते है

Image Credit: pinterest

सही दिशा

पितरों की तस्वीर को घर के मंदिर में न रखें, दोनों की ऊर्जा अलग-अलग होती है, साथ रखने से नकारात्मक ऊर्जा पैदा हो सकती है

Image Credit: pinterest

पूजा घर में न रखें

दिवंगत पूर्वजों की तस्वीरों को जीवित सदस्यों की तस्वीरों के साथ नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इससे घर में अशांति हो सकती है

Image Credit: pinterest

जीवित व्यक्तियों के साथ नहीं

बेडरूम, किचन, और बाथरूम के पास या अंदर पितरों की तस्वीरें लगाने से बचें, ये स्थान सम्मानजनक नहीं माने जाते हैं

Image Credit: pinterest

इन स्थानों से बचें

तस्वीरें साफ होनी चाहिए और उनका फ्रेम टूटा हुआ नहीं होना चाहिए, एक साधारण, सम्मानजनक फ्रेम चुनें

Image Credit: pinterest

साफ-सुथरी और सम्मानजनक

घर के बीचों-बीच में पूर्वजों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि इससे मान-सम्मान की हानि हो सकती है

Image Credit: pinterest

ब्रह्म स्थान में न लगाएं

जिस स्थान पर पितरों की तस्वीर लगी हो, वहां हर शाम सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ होता है, खासकर श्राद्ध पक्ष के दौरान

Image Credit: pinterest

दीपक जलाएं

तस्वीर को ऐसी ऊंचाई पर लगाएं कि वह सीधे व्यक्ति की नजर में आ सके, न तो बहुत ऊपर और न ही बहुत नीचे

Image Credit: pinterest

सीधी नजर

दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र पर आधारित है, घर में सकारात्मक ऊर्जा और शांति के लिए वास्तु विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

ब्रेसलेट के साथ घड़ी का भी मजा दे, ये ट्रेंडिंग वॉचेस का नया लुक
Find out More