Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 26,  2025

बिना रुए निकले शोल और स्वेटर को धोये घर पर ही इन घरेलु उपाय से 

कपड़े स्टीमर से भाप दें, या गर्म पानी चलाकर बाथरूम में भाप बनाएं और कपड़े कुछ मिनट वहीं टांग दें। इससे गंध कम हो जाती है

Image Credit: pinterest

स्टीमिंग

जहां बदबू है वहां थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें। 15–20 मिनट बाद सूखे कपड़े या ब्रश से साफ कर दें। यह बदबू सोख लेता है

Image Credit: pinterest

बेकिंग सोडा

एक स्प्रे में पानी और सफेद सिरका मिलाएं और कपड़ों पर  स्प्रे कर दें। सिरका सूखने के बाद गंध नहीं छोड़ता और बैक्टीरिया खत्म करता है।

Image Credit: pinterest

सफेद सिरका

पानी में थोड़ा नींबू रस और कुछ बूंदें गुलाब जल मिलाकर स्प्रे बनाएं। इससे कपड़े हल्की नेचुरल फ्रेगरेंस देंगे

Image Credit: pinterest

नेचुरल फ्रेशनर

अलमारी या दराज में कोटन बोल पर लैवेंडर या नीलगिरी ओयल की कुछ बूंदें डालकर रखें। कपड़ों में अच्छी खुशबू बनी रहती है

Image Credit: pinterest

एसेंशियल ओयल

ऊनी कपड़ों को हल्की धूप और ताज़ी हवा में कुछ घंटों के लिए रख दें। इससे बदबू ओटोमेटिकली दूर हो जाती है

Image Credit: pinterest

धुप और हवा 

कपड़ों के बीच कपूर की गोलियां या लौंग की छोटी पोटली रखने से बदबू और कीड़े दूर रहते हैं

Image Credit: pinterest

कपूर लौंग

कपड़ों को प्लास्टिक बैग में बंद करके रातभर फ्रीज में रखें। ठंडक से बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया मर जाते हैं

Image Credit: pinterest

फ्रीज में रखना

अलमारी में हवा का रास्ता बना रहे, ताकि सीलन और बदबू न बने

Image Credit: pinterest

वेंटिलेशन

कपड़ों के बीच अखबार रखने से नमी और बदबू दोनों कम होते हैं

Image Credit: pinterest

अखबार

राजस्थानी कारीगरी से बनी गोटा पट्टी साड़िया जो बनाए परफेक्ट लुक
Find out More