Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  06,  2025

कुर्ता सेट के 10 खूबसूरत स्टाइलिश डिज़ाइन

आप इन आने वाले फेस्टिवल सीजन में स्टाइलिश दिखने के लिए लिए यहाँ दिए गए सुन्दर डिज़ाइन के कुर्ते सिलवा सकते है

Image Credit: Pinterest

नेकलाइन छोटी है तो बैक पर कॉलर के साथ फ्रंट में डीप नेक बनवाएं और नेक लंबी है तो मेंडरिन कॉलर

Image Credit: Pinterest

कॉलर नेकलाइन कुर्ती

सिंपल सी स्ट्रेट कट कुर्ती हर बॉडी टाइप पर जंचती है। बस इसकी फिटिंग का जरूर ख्याल रखें

Image Credit: Pinterest

स्ट्रेट कट कुर्ती

ये कुर्ते वर्किंग वुमन के लिए ऑफिस में और डेली वियर में भी पहने जा सकते हैं

Image Credit: Pinterest

एस्मेट्रिक डिजाइन

स्ट्रेट डिजाइन के साथ फ्रंट कट कुर्तीज कॉलेज से लेकर ऑफिस गोंइंग गर्ल पर जंचती है

Image Credit: Pinterest

फ्रंट कट कुर्ती

ब्यूटीफुल लुक के लिए आप इस जैकेट कॉलर डिज़ाइन कुर्ते को सिलवा सकते है

Image Credit: Pinterest

जैकेट स्टाइल कुर्ता

ट्रेडिशनल तरीके से रेडी होने के लिए अंगरखा अनारकली कुर्ता पहने सकते है

Image Credit: Pinterest

अंगरखा अनारकली कुर्ती

स्मार्ट एंड ब्यूटीफुल दिखने के लिए शॉर्ट कुर्ती को जरूर ट्राय करे

Image Credit: Pinterest

शॉर्ट सूट सेट

ए लाइन कुर्ती में कुर्ती की लेंथ का ध्यान रखकर सूट सिलवाएं, ये बाहर अट्रेक्टिव लुक देगा

Image Credit: Pinterest

ए लाइन कुर्ती

सिंपल तरीके से साइड में कट देकर आप कुर्ते को स्टिच करवा सकती हैं

Image Credit: Pinterest

सिंपल साइड कट

इस तरह के सूट या कुर्ते के डिज़ाइन पहनकर आपका लुक बहुत ही खूबसूरत लगेगा

Image Credit: Pinterest

साफ पानी के लिए RO के इस्तेमाल से पहले जान ले ये सच्चाई
Find out More