Image Credit: Canva

गौतम बुद्ध ने क्यों सलाह दी एक पुरुष को चार पत्नियां रखने की 

by Roopali Sharma | may 12,  2025

भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल विचारों से जीवन की दशा और दिशा बदल जाती और नई प्रेरणा मिलती है

Image Credit: Canva

लेकिन गौतम बुद्ध के कई विचारों में एक है 4 पति-पत्नी होने से जुड़े विचार, जिसे जानकर आप चकित रह जाएंगे

Image Credit: Canva

एक व्यक्ति की चार पत्नियां थीं उसका जीवन अच्छा चल रहा था लेकिन कुछ समय बाद वह काफी बीमार पड़ गया, उसने सबसे पूछा क्या तुम मेरे मृत्यु के बाद मेरे साथ चलोगी

Image Credit: Canva

आपकी मृत्यु के साथ हमारे अलग होने का भी समय आ गया यह कहते हुए उसने साथ चलने से इंकार कर दिया

Image Credit: Canva

First wife’s reply

आपकी पहली पत्नी ने ही आपके साथ जाने से इंकार कर दिया तो मैं आपके साथ कैसे जा सकती हूं

Image Credit: Canva

The second wife’s reply

तीसरी पत्नी भी मृत्यु के बाद उसके साथ जाने से  इंकार कर देती है

Image Credit: Canva

The third wife’s reply

मैं आपके साथ जरूर चलूंगी आप जहां भी जाएंगे मैं भी आपके साथ चलूंगी और आपका साथ दूंगी क्योंकि मैं खुद भी आपसे दूर नहीं रह सकती

Image Credit: Canva

The fourth wife’s reply

पहली पत्नी हमारा ‘शरीर’ है जो मृत्यु के बाद हमारे साथ नहीं जा सकती इसलिए मृत्यु के बाद शरीर को जला दिया जाता है

Image Credit: Canva

Meaning of first wife

दूसरी पत्नी है हमारा ‘भाग्य’ है. मृत्यु के बाद हमारा भाग्य भी यहीं छूट जाता है और हम उसे साथ नहीं लेकर जा सकते हैं

Image Credit: Canva

Meaning of second wife

तीसरी पत्नी का संबंध ‘रिश्तों’ से है. मृत्यु के बाद रिश्ते-नाते सभी यहीं छूट जाते हैं हम चाहकर भी इसे अपने साथ नहीं लेकर जा सकते हैं

Image Credit: Canva

Meaning of third wife

चौथी पत्नी कर्म है जो मृत्यु के बाद हमारे साथ जाती है इससे ही हमारे पाप-पुण्य का लेखा जोखा होता है

Image Credit: Canva

Meaning of fourth wife

यहां बताई गयी सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है वास्तविक जीवन इनका आधार नहीं है 

Image Credit: Canva

लो Tatkal Ticket का झंझट खत्म! अब यहां से खरीदो टिकट  
Find out More