Image Credit: Canva
आपको पता है Cold Drinks को आग में डालने से क्या होता है?
by Roopali Sharma | mar 24, 2025
गर्मियों के मौसम में ठंडी कोल्ड ड्रिंक पीना किसे अच्छा नहीं लगता. बाजार से लेकर घर के फ्रिज तक सभी जगह कोल्ड ड्रिंक भरी रहती है
Image Credit: Canva
कोल्ड ड्रिंक को लेकर कई
Experiment
किए जाते हैं. लेकिन कभी सोचा है कि अगर इसे जलती आग में फेंका जाए तो क्या होगा?
Image Credit: Canva
कोल्ड ड्रिंक आमतौर पर ठंडी जगहों पर स्टोर जाती है, लेकिन आग का स्वभाव गर्म होता है. जानिए दोनों के मिलने पर क्या होता है
Image Credit: Canva
इस सवाल का जवाब जानने के लिए पहले यह समझना होगा कि कोल्ड ड्रिंक में क्या है.
कोल्ड ड्रिंक
में दो चीजें होती हैं, Water & Carbon Dioxide
Image Credit: Canva
अगर कोल्ड ड्रिंक आग में फेंकी गई तो आग को ठंडा करने के साथ बुझाने का भी काम करती है. ऐसा क्यों है, अब यह भी समझ लेते हैं
Image Credit: Canva
विज्ञान कहता है, कोल्ड ड्रिंक एक
Diluted Drink
है. इसमें घुली हुई कार्बन डाई और पानी की मात्रा ज्यादा है. इसलिए यह आग को बुझाती है
Image Credit: Canva
एक्सपर्ट कहते हैं सॉफ्ट ड्रिंक्स में मौजूद
CO2
आग रोकती है, लेकिन शुगर इसे बढ़ाने का काम कर सकती है
Image Credit: Canva
कुछ
सॉफ्ट ड्रिंक्स
में ज्वलनशील तत्व भी हो सकते हैं, ये आग को बुझाने की जगह और और बढ़ा सकते हैं. इसलिए ऐसे प्रयोग न करें
Image Credit: Canva
Sara Tendulkar के पिंक साड़ी लुक ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
Find out More