Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 8,  2025

क्यों सोने से भी कीमती है इस नारियल की कीमत?

यहां दुनिया का सबसे बड़ा नारियल के बारे में बता रहे है जिसके लिए सरकार भी इसकी चोरी रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखती है.

Image Credit: google

कोको डे मेर एक बहुत बड़ा नारियल है जिसका आकार 40 किलो तक हो सकता है.

Image Credit: google

कोको डे मेर

यह नारियल केवल सेशेल्स द्वीप समूह के कुछ ही द्वीपों पर उगता है.

Image Credit: google

केवल सेशेल्स में अवेलेबल

इसकी दुर्लभता और बड़े आकार के कारण इसकी कीमत लाखों रुपये में हो सकती है.

Image Credit: google

ज्यादा दाम

यूरोपीय नाविकों ने इसे पहली बार देखकर समुद्र से निकलने वाला खजाना समझा था.

Image Credit: google

ऐतिहासिक महत्व

सेशेल्स सरकार इन पेड़ों की संख्या को बढ़ाने और उनके बीजों को चोरी से बचाने के लिए कड़े नियम लागू करती है.

Image Credit: google

गवर्नमेंट प्रोटेक्शन

इसे जादुई औषधि माना जाता था और कहा जाता था कि इससे अस्थमा और बुखार जैसी बीमारी ठीक हो सकती हैं.

Image Credit: google

जैनिज़्म का पार्ट

यह सेशेल्स का नेशनल सिंबल है, जो इसके नेशनल प्राइड और इम्पोर्टेंस को बताता है.

Image Credit: google

नेशनल सिंबल

सेशेल्स में कोको डे मेर के पेड़ों की संख्या बहुत कम है, लगभग 8,000 के आसपास.

Image Credit: google

पेड़ों की कम संख्या

इसके बीजों की निगरानी की जाती है, और कभी-कभी चोरी से बचाने के लिए इन्‍हें लोहे के पिंजरों में भी रखा जाता है.

Image Credit: google

सुरक्षित रख-रखाव

कहर ढा गई पर्ल लुक में ये 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस!
Find out More