Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 16,  2025

किस्मत वालो को देखने को मिलती है दुनिया की 10 अद्भुत मूर्तियां

यह विशाल मूर्ति है जो आधी पहाड़ और आधी इंसान जैसी लगती है, जैसे कि वह तालाब से निकल रही हो

Image Credit: pinterest

कोलोसस, इटली

ब्रूनो कैटालानो ने बनाई मूर्तियों का बीच का हिस्सा गायब है, जो दिखाता है यात्री पीछे क्या छोड़ जाता है

Image Credit: pinterest

ले वोयजर्स, फ्रांस

मार्को सियानफ़ेनेली आर्टवर्क 50 स्टील के खंभों से बनी है, जो एंगल से देखने पर मंडेला का चेहरा साफ़ दिखाई देता है

Image Credit: pinterest

नेल्सन मंडेला मेमोरियल

रोबर्ट ग्लेन की बनाई दुनिया की सबसे बड़ी घोड़ों की मूर्ति है, जिसे देखकर लगता है कि घोड़े पानी में दौड़ रहे हैं

Image Credit: pinterest

मस्टैंग्स ओफ लास कोलिनास

स्कल्पचर पेज ब्रैडली की इस मूर्ति में वुमन के फिगर से लाइट आती हुई दिखाई देता है, यह न्यूयोर्क में है

Image Credit: pinterest

एक्सपेंशन, अमेरिका

लोरेंजो क्वीन की कलाकृति में नेचर को धरती को कपड़े से घुमाते हुए दिखाया गया है, जो नेचर की शक्ति को दर्शाता है

Image Credit: pinterest

द फोर्स ओफ नेचर

ज़ेनोस फ्रुडाकिस की मूर्ति फिलाडेल्फिया में है, जो व्यक्ति को बंधनों से मुक्त होकर बाहर निकलते हुए दिखाती है

Image Credit: pinterest

ब्रेक थ्रू फ्रोम योर मोल्ड, अमेरिका

यह मूर्ति कवि को समर्पित है, यह पेड़ों के बीच बादलों और आसमान के साथ मिलकर चेहरा बनाती है

Image Credit: pinterest

मिहाइ एमिनेंस्कु, रोमानिया

डेविड मैकक्रैकन की सीढ़ी ऐसी दिखती है जैसे यह सीधे स्वर्ग तक जा रही है, लेकिन यह भ्रम है

Image Credit: pinterest

दिगंत की सीढ़ियां, ओस्ट्रेलिया

बुडापेस्ट का यह मेमोरियल लोहे के जूतों से बना है, जो द्वितीय विश्व युद्ध के पीड़ितों की याद दिलाता है

Image Credit: pinterest

द शूज ओन द डैन्यूब बैंक, हंगरी

आलिया के लाइफ हैक से सीखे स्किन केयर का सही रूटीन
Find out More