इस साल सोना क्यों खरीदना चाहिए? ये हैं 8 कारण

by Roopali Sharma | APR 11,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

सोना 2025 में भी निवेशकों को मालामाल कर रहा है. 2024 में सोने में निवेश करने वाले लोगों ने शानदार मुनाफा कमाया था

Image Credit: Canva

अगर आपके Investment Portfolio में सोना नहीं है तो आप 10-15% निवेश गोल्ड में कर सकते हैं. सोने में निवेश करने की ये हैं कुछ बड़ी वजहें

Image Credit: Canva

 केंद्रीय बैंक सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं. बैंक ज्यादा मात्रा में सोना खरीदते हैं जिससे उनकी खरीदारी का सीधा असर गोल्ड की कीमतों पर पड़ता है

Central Banks Purchasing

Image Credit: Canva

इस साल US केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में कम से कम और दो बार कमी करने की उम्मीद है. रेट घटने पर गोल्ड की चमक बढ़ जाती है

Interest Rate Reduction

Image Credit: Canva

Middle East में स्थितियां सामान्य नहीं हैं. रूस-यूक्रेन के बीच तनाव बना हुआ है.  ऐसे में गोल्ड की डिमांड मजबूत बने रहने की उम्मीद है

Geopolitical Tension

Image Credit: Canva

अमेरिकी डॉलर तीन साल के निचले स्तर पर आ गया है. डॉलर कमजोर होने पर दुनिया की दूसरी करेंसी में सोने खरीदना सस्ता हो जाता है

Currency Fluctuation

Image Credit: Canva

चीन में गोल्ड ETFs में निवेश काफी बढ़ा है. 2025 में भी गोल्ड ETFs में काफी निवेश हो रहा है

Investing in China ETFs

Image Credit: Canva

पिछले दो दशक से ज्यादा समय से गोल्ड निवेशकों को शानदार रिटर्न देता आ रहा है

Gold’s Performance

Image Credit: Canva

2025 में शेयर बाजार अब तक निगेटिव है. सोना पोर्टफोलियो में स्थिरता लाने में मदद करता है

Market volatility

ये बैंक दे रहे हैं सस्ती Rate पर कार लोन, जानिए!
Find out More