खान सर ने किसके साथ शुरू की नई जिंदगी

by Roopali Sharma | jun 04, 2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

बिहार के मशहूर कोचिंग संचालक व शिक्षक खान सर ने निकाह कर लिया है।

Image Credit: Canva

सोमवार को उन्होंने पटना में रिसेप्शन पार्टी रखी थी जिसमें कई बड़े दिग्गज पहुंचे।

Image Credit: Canva

 बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे

Image Credit: Canva

खान सर ने NS खान से शादी की है, उन्होंने पिछले ही महीने मई 2025 में चुपके से शादी की थी

Image Credit: Canva

खान सर की wife बिहार के सिवान जिले की रहने वाली हैं और ICSE बोर्ड से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है

Image Credit: Canva

जिसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा भी हासिल की है। बताया जाता है कि उनका स्वभाव शांत, समझदार और सरल है

Image Credit: Canva

घूंघट में ढंके चेहरे के साथ उनकी सादगी हर किसी का ध्यान खींच गई, लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

Image Credit: Canva

खान सर ने ये शादी भारत-पाक के तनाव के बीच किया था जिसके चलते उन्होंने जश्न को सीमित रखने का निर्णय लिया था।

Image Credit: Canva

उन्होंने बताया कि मां की इच्छा के कारण विवाह को टालना संभव नहीं था, इसलिए सादगी से विवाह किया

खुशी कपूर और उनके बॉयफ्रेंड वेदांग रैना की देखिए Hot तस्वीरें
Find out More