खुशी कपूर और उनके बॉयफ्रेंड वेदांग रैना की देखिए Hot तस्वीरें
by anchal jha | nov 12, 2024
Image Credit:
Google
कपूर फैमली की लाडली बेटी खुशी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं
खुशी कपूर की खुशी
Image Credit:
Google
खुशी कपूर को लेकर अफवाह है कि वो अपनी फिल्म आर्चीज के को-स्टार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं
डेटिंग की अफवाह
Image Credit:
Google
मालदीव में डेट खुशी और वेदांग मालदीव में छुट्टियां मनाने गए थे, जहां की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी
मालदीव में डेट
Image Credit:
Google
एक तस्वीर में खुशी कपूर बीच के किनारे पोज देते नजर आ रही है और उन्होंने हाथ में ब्रेसलेट पहना हुआ है
स्पेशल
ब्रेसलेट
Image Credit:
Google
इस तस्वीर की खास बात ये है कि खुशी के ब्रेसलेट पर वेदांग का नाम लिखा हुआ है, जिसे उनके फैन्स ने नोटिस किया
वेदांग का लिखा नाम
Image Credit:
Google
खुशी ने अपना 24वां जन्मदिन मनाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की है जिसमें वेदांग रैना भी शामिल थे
बर्थडे सेलिब्रेशन
Image Credit:
Google
एक्ट्रेस ने पिंक साड़ी के साथ शोल्डर का ब्लाउज पहना है जिसमें वो काफी जच रही है
पिंक साड़ी
Image Credit:
Google
खुशी कपूर ने फोटोशूट के दौरान ब्लैक गाउन पहना था जिसमें वो बहुत हॉट लग रहीं हैं
ब्लैक गाउन
Image Credit:
Google
खुशी बहन जान्हवी कपूर के काफी नजदीक हैं, और सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव भी रहती हैं।
सोशल मीडिया
Image Credit:
Google
ऐसे किचन हैक्स जो घंटो का काम मिनटों में करें
Find out More