Image Credit: Canva

ऐसे किचन हैक्स जो घंटो का काम मिनटों में करें

by Roopali Sharma | NOV 12, 2024

आज हर घर में Microwave का इस्तेमाल हो रहा है. लोग इसमें चावल, सब्जी, केक, नॉनवेज आइटम आदि बनाते हैं 

Image Credit: Canva

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Microwave हैक्स लेकर आए हैं. ये ऐसे आसान हैक्स हैं, जिनकी मदद से आपके कई काम झटपट हो जाएंगे

Image Credit: Canva

आप चूल्हे पर ऑमलेट नहीं बनाना चाहते हैं तो Microwave में एक बाउल में  अंडा फोड़कर डालें. सिर्फ 30 सेकेंड में एग पॉच तैयार हो जाएगा

Image Credit: Canva

Egg Poach

आप लहसुन के शीर्ष वाले भाग को चाकू से काटकर ओवन में प्लास्टिक फूड रैप में 40 सेकेंड के लिए रख दें. फटाफट सारा छिलका हट जाएगा

Image Credit: Canva

Peeling Garlic Clovis

आप आलू का साफ करें, उसमें फोर्क से छेद करें और इन्हें Microwave प्लास्टिक फूड रैप में रखकर 4 मिनट के लिए पकाएं

Image Credit: Canva

Boiling The Potatoes

रात भर फ्रिज में रखे आटे को जब बाहर निकालते हैं तो वो काफी सख्त हो जाता  है. इसे 30 सेकेंड के लिए ओवन में रख दें. ये सॉफ्ट हो जाएगा

Image Credit: Canva

Normal Soft Flour

नींबू से रस निचोड़ना होता है मुश्किल तो इसे सिर्फ 30 सेकेंड के लिए ओवन में रख दें. आपको भरपूर जूस मिलेगा

Image Credit: Canva

Lemon Juice

ब्रेड अगर फ्रिज में रखे हार्ड हो गया है तो ब्रेड स्लाइसेज पर हल्का पानी छिड़क कर ओवन में सिर्फ 15 सेकेंड के लिए रख दें. ये दोबारा से सॉफ्ट हो जाएंगे

Image Credit: Canva

Bread Slices

आपको रोस्टेड ड्राई फ्रूट और सीड्स खाना पसंद है तो इन्हें सिर्फ 1 मिनट में ओवन में बिना तेल इस्तेमाल किए रोस्ट कर सकते हैं

Image Credit: Canva

Roasted Dry Fruit

Microwave से जुड़े इन टिप्स और ट्रिक्स जान कर आपकी कुकिंग स्किल्स भी बेहतर होगी और काम भी आसान होगा

Image Credit: Canva

इस फल में न बीज है न छिलका, फिर भी है पसंद!
Find out More