by Roopali Sharma | OCT 01, 2024
आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि वह खुद का घर हो. भले ही उसे घर खरीदने के लिए होम लोन लेना पड़े
किसी भी व्यक्ति के लिए मकान खरीदना एक सबसे बड़ा Financial फैसला होता है. यूपी में यदि आप घर, प्लॉट या फिर दुकान खरीद रहे हैं तो कुछ खास बातों का खास ख्याल रखना चाहिए
यूपी रिटेल के मुताबिक एग्रीमेंट केवल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत ‘Model Agreement for Sale‘ के फॉर्मेट पर ही साइन करें जो उत्तर प्रदेश रेरा की वेबसाइट पर सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है
Financial Burden से बचना चाहते हैं तो अपने बजट के हिसाब से घर खरीदें. घर खरीदने के लिए एक बजट तय करें. साथ ही यह भी तय करें कि आपको कितने बड़े घर या कितने बड़े साइज के फ्लैट की नीड है
यूपी रेरा के मुताबिक मॉडल एग्रीमेंट के अनुसार Sale or Lease Deed Sign करने से पहले प्रोमोटर को बुकिंग राशि यूनिट मूल्य की 10 प्रतिशत से ज्यादा ना दें
एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूनिट/अपार्टमेंट का क्षेत्रफल तथा मूल्य केवल Carpet Area के अनुसार ही जांचे करके भुगतान करें
यूपी रेरा ने एडवाइजरी में कहा केवल रेरा Registered Projects में ही निवेश करें और समस्त जानकारी उ.प्र. रेरा की वेबसाइट- www.up-rera.in पर जरूर जांच लें
उत्तर प्रदेश आवास विकास के राजधानी लखनऊ में अवध विहार और वृंदावन योजना में फ्लैट हैं, जो खाली हैं. इनकी जानकारी Online लेकर खरीदार फ्लैट बुक कर सकते हैं
Home Loan लेने से पहले सभी बैंकों के ऑफर्स और ब्याज दरें चेक कर लें, जहां सबसे किफायती लगे वहां से लोन लें