Image Credit: istockphoto

by Roopali Sharma | jul  30,  2025

क्या सीनियर सिटिजंस होम लोन ले सकते हैं?

Image Credit: istockphoto

बैंक आमतौर पर अधिकतम री-पेमेंट की उम्र 70 से 75 वर्ष तक रखते हैं। जिससे अधिक उम्र वालों के लिए लोन की अवधि कम होती है

लोन चुकाने की अवधि

Image Credit: istockphoto

लोन का पीरियड कम होने का मतलब है कि किश्त की रकम ज्यादा होगी

कम टाइम ज्यादा EMI

Image Credit: istockphoto

पेंशन, किराया, निवेश से ब्याज या बच्चों की मदद से स्टेबल इनकम साबित करना जरूरी है

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

Image Credit: istockphoto

लोन की मंजूरी आसान बनाने के लिए सीनियर सिटिजंस को किसी युवा या जीवनसाथी के साथ लोन के लिए आवेदन करना पड़ता है

को-एप्लिकेंट जरूरी

Image Credit: istockphoto

सीनियर सिटिजंस को कम लोन-टू-वैल्यू रेश्यो पर लोन मिलता है। यानी उन्हें डाउन पेमेंट ज्यादा करना होगा

लोन की रकम

Image Credit: istockphoto

ब्याज दर किसी सामान्य आवेदक जैसी ही होती है लेकिन बुजुर्गों की क्रेडिट हिस्ट्री और पेमेंट हिस्ट्री सख्ती से जांचते हैं

ब्याज दरें कैसे होती हैं

Image Credit: istockphoto

कुछ बैंक और कंपनियां सीनियर सिटिजंस को फ्लेक्सिबल EMI, रिवर्स मॉर्गेज या घर बैठे सर्विस देने की सुविधा देती हैं

स्पेशल स्कीम

Image Credit: istockphoto

इनकम का प्रमाण जैसे पेंशन स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, फॉर्म 16, और निवेश रिकॉर्ड देना पड़ता है

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

Image Credit: istockphoto

लोन के दौरान टर्म इंश्योरेंस करवाना बेहतर होता है ताकि आपात स्थिति में उत्तराधिकारी लोन का बोझ न उठाएं।

बीमा लेना फायदेमंद

Image Credit: istockphoto

होम लोन लेने से पहले सीनियर सिटिजंस को अपनी आर्थिक स्थिति, स्टेबल इनकम और लोन चुकाने की क्षमता चेक करनी चाहिए

फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी

Image Credit: istockphoto

अलग-अलग लेंडर्स के उत्पादों, ब्याज दरों और शर्तों को चेक करें और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह पर ही लोन लें

तुलना करें

PPF यूज़र्स ध्यान दें! ये छोटी लापरवाहियां करा सकती हैं अकाउंट फ्रीज
Find out More