PPF यूज़र्स ध्यान दें! ये छोटी लापरवाहियां करा सकती हैं अकाउंट फ्रीज

by Roopali Sharma | july 29,  2025

Image Credit: istockphoto

Image Credit: istockphoto

दिए गए हैं PPF अकाउंट से जुड़े ऐसे नियम, जिनका उल्लंघन करने पर आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है या अस्थायी रूप से बंद हो सकता है

Image Credit: istockphoto

यदि आप एक भी साल योगदान नहीं करते, तो अकाउंट डिफोल्ट हो जाता है और फ्रीज हो सकता है

न्यूनतम सालाना योगदान 

Image Credit: istockphoto

1.5 लाख से अधिक राशि जमा करने पर वह पैसा रिफंड हो सकता है और अकाउंट अटका सकता है

अधिकतम लिमिट

Image Credit: istockphoto

किसी और के नाम या गलत खाते में बार-बार फंड ट्रांसफर करने पर कार्रवाई हो सकती है

दूसरे व्यक्ति के नाम

Image Credit: istockphoto

माइनर  के PPF अकाउंट में भी ₹1.5 लाख से अधिक की संयुक्त जमा नहीं हो सकती

माइनर अकाउंट

Image Credit: istockphoto

KYC दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार आदि जमा न करने या अपूर्ण होने पर अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है

PAN या KYC डिटेल्स

Image Credit: istockphoto

बार-बार गलत बैंक डिटेल्स, खाता नंबर देने पर ट्रांजैक्शन रिजेक्ट हो सकते हैं और अकाउंट फ्रीज हो सकता है

बैंक डिटेल

Image Credit: istockphoto

किसी व्यक्ति के नाम पर एक ही PPF खाता वैध होता है।एक से अधिक अकाउंट पाए जाने पर सभी अकाउंट फ्रीज हो सकते हैं

एक से अधिक PPF अकाउंट

Image Credit: istockphoto

फर्जी दस्तावेज, गलत नाम या गलत जानकारी देकर खाता खुलवाना या अपडेट करना नियम विरुद्ध है

जानकारी छिपाना

Image Credit: istockphoto

संबंधित बैंक या पोस्ट ओफिस से संपर्क करें, KYC दस्तावेज दोबारा जमा करें,या अधिक जानकारी के लिए वित्तीय सलाहकार से संपर्क करे 

अकाउंट फ्रीज हो तो क्या करें?

सीनियर सिटीजन को मिलेगा पैसा, इस आईटीआर रिटर्न पर!
Find out More