बदल गए EPFO रुल्स, अब नहीं लगाने होंगे ऑफिस के चक्कर!
by Roopali Sharma | JAN 30, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कुछ मामलों में ऑनलाइन ट्रांसफर क्लेम को सरल बनाने के लिए सुधार किया है. इस बदलाव से PF ट्रांसफर प्रोसेस और सरल हो जाएगी
Image Credit: Canva
EPFO ने नौकरी बदलने वालों को बड़ी राहत देने के लिए यह कदम उठाया है. ये काम आधार और अन्य डॉक्यूमेंट की मदद से पूरा हो सकेगा
Image Credit: Canva
EPFO अक्सर अपने नियमों में बदलाव करता रहता है, ताकि सदस्यों को सही लाभ मिल सके. इसी के तहत EPFO ने ट्रांसफर नियमों में भी बदलाव किया है
Image Credit: Canva
अब ये काम वे खुद ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं. इसके अलावा EPFO में डिटेल में भी किसी तरह की गलतियां हैं तो उनमें भी खुद ही ठीक कर सकते हैं
Image Credit: Canva
EPFO ने पीएफ अकाउंट होल्डर्स को अपनी पर्सनल डिटेल्स अपडेट करने की सुविधा दी है. खाताधारक खुद ही ऑनलाइन अपने गलतियों को सुधार सकते हैं
Image Credit: Canva
ताजा बदलाव के तहत अब नौकरी बदलने पर अब मेंबर्स को पुराने या नए एम्पलॉयर के जरिए Provident Fund Transfer करने के नियम को खत्म कर दिया है
Image Credit: Canva
देश भर के सभी रीजनल ऑफिसों में केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) शुरू की गई है, जिसका फायदा 68 लाख से ज्यादा Pensioners को मिलेगा
Image Credit: Canva
EPFO इस साल अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड करने वाला है. इससे पीएफ होल्डर को फंड जमा करने में आसानी हो सकती है
Image Credit: Canva
इसके अलावा, पीएफ का पैसा निकालने के लिए ATM कार्ड जैसा एक नया कार्ड लाया जाएगा, जिससे लोग ATM मशीन से पीएफ के पैसे निकाल सकेंगे