Amazon & Flipkart कैसे देता है इतना तगड़ा डिस्काउंट? 

by Roopali Sharma | OCT 04, 2024

Online Sales ने लोगों की शॉपिंग का तरीका बदल दिया है. अब पेमेंट से लेकर शॉपिंग तक सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है

Flipkart & Amazon जैसे Online Shopping Platform पर मोबाइल, फ्रीज, एसी,  कूलर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और अन्य प्रोडक्ट्स पर तगड़ा डिस्काउंट  मिलता है

ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर ये E-Commerce Platform इतना सस्ता सामान कैसे बेचते हैं. क्योंकि, जो मोबाइल बाजार में 11000 का मिल रहा है वह ऑनलाइन 9000 का मिल जाता है

E-Commerce Platform साइट पर मिलने वाले तगड़े डिस्काउंट के कारण ज्यादातर लोग मार्केट के बजाय ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद कर रहे हैं

Amazon-Flipkart पर इतने सस्ते सामान क्यों मिलते हैं, इसे लेकर लोगों के बीच अलग-अलग कई थ्योरी हैं

सबसे पहली है कि ये Online कंपनी सीधे कंपनी से सामान खरीदती हैं और उसे ग्राहकों को बेच देती हैं.  इसके अलावा दूसरी धारणा है ई-कॉमर्स कंपनियां  Unrealistic Pricing में शामिल हैं

MSMEs को बढ़ावा देकर ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट सस्ते में ज्यादा सामान बेच पाते हैं. MSMEs का मतलब माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइसेस. इनकी वजह से  ई-मार्केट प्लेस पर प्रोडक्ट्स सस्ते में मिलते हैं 

न्यूज के अनुसार, व्यापारियों ने Online Companies पर आरोप लगाया है कि फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट पॉलिसी और अन्य एक्सचेंज फ्रेमवर्क को सही तरह से फॉलो नहीं कर रहे हैं

इसके अलावा AIMRA ने E-Commerce Companies के साथ मिलीभगत करने के लिए चीनी मोबाइल फोन  OnePlus, IQOO और Poco के ऑपरेशन को निलंबित करने की मांग की है

Navratri पर सिर्फ 10 रुपये में खरीदें 24 कैरेट खरा सोना!
Find out More