by Roopali Sharma | OCT 02, 2024
फिनटेक फर्म PhonePe ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर, Daily Savings लॉन्च करने के लिए Jar के साथ पार्टनरशिप की है
इस फीचर की मदद से यूजर्स 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट (Digital Gold Investment) कर सकते हैं
इस नए फीचर के तहत Users हर रोज कम से कम 10 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 5,000 रुपए तक डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकेंगे
डेली सेविंग फीचर Jar के Integrated Gold Tech Solution के जरिए काम करता है, जो महज 45 सेकंड से भी कम समय में डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्टमेंट के प्रोसेस को पूरा करने में सक्षम बनाता है
यूजर्स अपना Daily Contribution Set कर सकते हैं, किसी भी समय अपनी सेविंग को रोक सकते हैं या कैंसिल कर सकते हैं और जब भी चाहें कैश के लिए गोल्ड को रिडीम कर सकते हैं
PhonePe में इनऐप कैटेगरी की हेड ने कहा कि हमने पिछले कुछ सालों में इस प्लेटफॉर्म के जरिए डिजिटल गोल्ड खरीदने में काफी बढ़ोतरी देखी है
24 कैरेट डिजिटल गोल्ड के जरिए यूजर्स को हर रोज छोटी-छोटी बचत की सुविधा देने के लिए डिजाइन किया गया है
PhonePe अपने विश्वसनीय पार्टनर्स से 99.99% प्योरिटी वाला सर्टिफाइड 24K डिजिटल गोल्ड ऑफर करता है
Digital Gold Online Gold खरीदने का एक तरीका होता है. इसमें गोल्ड फिजिकली ना मिलकर आपके डिजिटल वॉलेट में रखा रखा जाता है