Image Credit: Canva

नए साल में इन फाइनेंशियल प्‍लानिंग से होगा बंपर लाभ!

by Roopali Sharma | DEC 26,  2024

आज निवेश तो हर कोई करता है लेकिन अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग के साथ कई तरह की चूक भी कर जाते हैं

Image Credit: Canva

इसके अलावा, Financial Literacy की कमी के कारण भी अधिकतर लोग भूल जाते हैं. आज भी लोगों में फाइनेंशियल प्‍लानिंग को लेकर कई गलतफहमियां हैं

Image Credit: Canva

नए साल में बेहतर वित्तीय प्लानिंग के लिए पुराने लोन, क्रेडिट कार्ड के  बिल के पेमेंट आदि को जरूर शामिल करें

Image Credit: Canva

Bill Payment

2025 के लिए सबसे बड़ा यह सबक भी लीजिए कि कर्ज लेकर कभी भी जोखिम वाले निवेश मत कीजिए. अगर रिटर्न सही नहीं मिला तो यह आपको कर्ज में डाल सकता है

Image Credit: Canva

Investment By Borrowing

नए साल में किसी भी बुरी स्थिति मेडिकल इमरजेंसी आदि के खर्च को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी फंड तैयार करें

Image Credit: Canva

Emergency Fund

इस साल निवेश से अपना मनी ग्रो करने के रास्ते ढूंढें. छोटे अमाउंट से शुरू करें, सुरक्षित निवेश से शुरू करें

Image Credit: Canva

Personal Investment

साल की शुरुआत के साथ अपनी सैलरी और खर्च का बजट तैयार करें. इसके हिसाब से ही अपने खर्च और सेविंग के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करें

Image Credit: Canva

Budget

बीमा के ज्‍यादातर कम रिटर्न मिलता है. इसे बेहतर तरीके से अंजाम देने के लिए टर्म इंश्‍योरेंस का इस्‍तेमाल करें और पैसा बनाने के लिए म्‍यूचुअल फंड और स्‍टॉक्‍स में निवेश करे 

Image Credit: Canva

Term Insurance

रियल एस्टेट में निवेश आपकी सबसे बड़ी फाइनेंशियल गारंटी हो सकती है. फाइनेंशियल जीनियस प्लान हो सकता है रियल एस्टेट में निवेश

Image Credit: Canva

Investing in Real Estate

 आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग बनानी चाहिए. आपके लक्ष्‍य और जरूरतें दूसरों से अलग होती हैं

Image Credit: Canva

ये 8 Financial गलतियां कभी न बढ़ने नहीं देंगे Status
Find out More