ये 8 Financial गलतियां कभी न बढ़ने नहीं देंगे Status
by Roopali Sharma | DEC 23, 2024
भारत का ज्यादातर मिडिल क्लास इंसान अमीर बनने का सपना देखता है. लेकिन, Financial मामलों से जुड़े गलत फैसलों की वजह से अमीर बनने का सपना ख्वाब ही रह जाता है
Image Credit: Canva
ऐसे में आज हम यहां आपको उन गलत वित्तीय फैसलों और गलत खर्च के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे लोगों को बचना चाहिए
Image Credit: Canva
मिडिल क्लास परिवार के लोग अक्सर फैंसी कारें खरीदते हैं. अगर वे कार खरीदना चाहते हैं, तो सेकेंड हैंड कार लेना बेहतर विकल्प हो सकता है
Image Credit: Canva
New Car Trap
अक्सर मिडिल क्लास लोग सैलरी आते ही पार्टी करने चले जाते हैं या महंगे कपड़े-जूते खरीदने लग जाते हैं. ऐसे में इनसे बचना चाहिए
Image Credit: Canva
Uncontrolled Expenses
मिडिल क्लास के लोग अक्सर बार-बार अपग्रेड के जाल में फंस जाते हैं. तकनीक के साथ अपडेट रहने का दबाव अनावश्यक खर्च का कारण बन सकता है
Image Credit: Canva
Gadget Fever
मिडिल क्लास लोग क्रेडिट कार्ड्स इस्तेमाल बेवजह ही अपने शौक पूरे करने के लिए करने लगते हैं. फिर खर्च बढ़ जाता है. ऐसे में इससे भी बचना चाहिए
Image Credit: Canva
Use of Credit Cards
आजकल मिडिल क्लास लोगों के पास कई तरह के रिटेल स्टोर्स या ऑनलाइन ऐप्स के सब्सक्रिप्शन होते हैं. ये भी पैसे की बर्बादी करते हैं
Image Credit: Canva
Subscription Overload
मिडिल क्लास के लोगों के पास पैसा आता है, तो वे अपने शौक पूरे करने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि निवेश के बारे में सोचना ही भूल जाते हैं
Image Credit: Canva
Less Investment
Financial Management अच्छी तरह से करना बेहद जरूरी होता है. खासतौर पर मिडिल क्लास के लिए ये ज्यादा जरूरी होता है. क्योंकि, इनके पास अलग-अलग तरह के खर्च होते है
Image Credit: Canva
Middle Class इनकम वाले Financially कहां गलत हो जाते हैं?