Image Credit: Canva

Middle Class इनकम वाले Financially कहां गलत हो जाते हैं?

by Roopali Sharma | DEC 17,  2024

दुनिया में हर इंसान अमीर बनना चाहता है. इसके लिए वह दिन-रात एक कर के मेहनत करता है और फिर भी वह अमीर नहीं बन पाता है

Image Credit: Canva

आज हम आपको कुछ ऐसी बातें के बारे में बतायंगे जो अमीर बनने के रास्ते में बाधा बन रहा हो.  मिडिल क्लास आदमी कुछ गलती की वजह से कभी अमीर नहीं बन पाता 

Image Credit: Canva

कई मिडिल क्लास के व्यक्ति  बचत खातों से परिचित होते हैं, लेकिन निवेश साधनों को नहीं समझते हैं. इस ज्ञान की कमी के कारण चूक जाते है 

Image Credit: Canva

Lack of Advanced

मिडिल क्लास के व्यक्तियों के पास कुछ बचत होती है, लेकिन उनके पास अक्सर व्यवसाय शुरू करने के लिए बड़ी रकम की कमी होती है

Image Credit: Canva

 Capital

वेतन में यह मिडिल क्लास के व्यक्तियों की बचत और निवेश करने की क्षमता को गंभीर रूप से सीमित कर देती है

Image Credit: Canva

Wage Stagnation

इस ऋण बोझ को चुकाने के लिए  आय के एक महत्वपूर्ण हिस्से की आवश्यकता होती है, जिससे बचत और निवेश के लिए उपलब्ध राशि कम हो जाती है

Image Credit: Canva

Debt Burden

Lifestyle Inflation के रूप में जानी जाने वाली यह घटना मिडिल क्लास  के व्यक्तियों के लिए धन संचय में काफी बाधा डाल सकती है

Image Credit: Canva

Living & Lifestyle Inflation

मिडिल क्लास के लोग संभावित रूप से आकर्षक लेकिन जोखिम भरे वित्तीय अवसरों की तुलना में नौकरी की सुरक्षा और आय को प्राथमिकता देते हैं

Image Credit: Canva

Risk Aversion

कई मिडिल क्लास  के लोग अपनी आय के प्राथमिक के रूप में केवल अपनी नौकरी पर निर्भर रहते हैं, जो सीधे तौर पर उनके  खर्च  और आय को जोड़ता है

Image Credit: Canva

  Time from Earnings

धनी व्यक्तियों के पास अक्सर कई इनकम सोर्स  होते हैं, जिनमें वेतन, निवेश आय, व्यावसायिक लाभ और विभिन्न सोर्स   शामिल हैं

Image Credit: Canva

 Lack of Multiple Income  

मिडिल क्‍लास के लोग पैसे की कमी और व्यावसायिक की समझ की कमी के कारण अमीर बनने का रास्ता भटक जाते हैं

Image Credit: Canva

कम उम्र में कैसे बनाएं Financial Portfolio 
Find out More