Image Credit: Canva

अब नहीं देना पड़ेगा Tax, इन 7 अलाउंस की मदद से!

by Roopali Sharma | FEB 08,  2025

Income Tax Return करते वक्त हर शख्स सोचता है कि कैसे टैक्स बचाया जाए. टैक्स सिर्फ एक दिन में नहीं बचाया जा सकता है, बल्कि इसके लिए बहुत पहले से ही Planning करनी होती है 

Image Credit: Canva

अगर आप अपनी सैलरी में ये 7 अलाउंस शामिल करा लें तो आपको टैक्स बचाने के लिए किसी निवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी

Image Credit: Canva

आइए जानते हैं ऐसे ही 7 अलाउंस के बारे में, जिन्हें सैलरी में शामिल करवाते ही आपके काफी सारे पैसे बच जाते हैं

Image Credit: Canva

अगर आपकी सैलरी में यह हिस्सा नहीं है तो इसे शामिल करवाएं, ताकि उन पैसों पर टैक्स ना लगे और आपका फायदा हो सके

Image Credit: Canva

Traveling Allowance

कई कंपनियां हर महीने करीब 2000 रुपये का एंटरटेनमेंट अलाउंस देती हैं. अगर आपकी सैलरी में यह शामिल नहीं है तो एक बार कंपनी की पॉलिसी  चेक करें

Image Credit: Canva

Entertainment Allowance

कई ऐसी भी कंपनियां होती हैं जो कर्मचारियों को कार मेंटेनेंस अलाउंस भी देती हैं. अगर कार मेंटेनेंस अलाउंस आपको मिलता है, तो उस पर आपको टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा

Image Credit: Canva

Car Maintenance Allowance

इस अलाउंस के तहत आपको मोबाइल फोन और इंटरनेट के बिल का Reimbursement हो जाता है.   कंपनी बिना कोई टैक्स काटे आपको दे देती है

Image Credit: Canva

Phone & Internet Allowance

कंपनी की तरफ से ये पैसे कर्मचारियों को यूनीफॉर्म का खर्च मेंटेन करने के लिए दिए जाते हैं, जिन पर कोई टैक्स नहीं लगता है

Image Credit: Canva

Uniform Allowance

अगर आपकी सैलरी में ये अलाउंस शामिल नहीं है तो करवा लें. ये अलाउंस आपके बड़ा काम आएगा, क्योंकि इससे टैक्स भी बचेगा और परिवार की हेल्थ भी  सही रहेगी

Image Credit: Canva

Medical Allowance

ऐसी कई नौकरियां हैं जिनमें न्यूजपेपर, मैगजीन या किताबें  पढ़ना ज़रूरी होता है. अगर आप ऐसी किसी कंपनी में हैं, तो आप इसे अपनी सैलरी में शामिल कर सकते हैं 

Image Credit: Canva

Books Allowance

सिर्फ 50rs से करोड़पति बनने का मौका, जानें कैसे?
Find out More